नवादा: नवादा पुलिस ने फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर साइबर फ्रॉड में संलिप्त 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. नवादा एसपी कार्तिकेयन के शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 04 मार्च को एक हॉस्पिटल के संचालक डॉ. प्रेम सागर चौधरी ने नवादा साइबर थाना में अपने साथ साइबर फ्रॉड होने की शिकायत दर्ज करायी थी. थाने में दिये आवेदन में उन्होंने बताया था कि उनके खाता से 22.10.23 से 28.01.24 तक कुल 1,58,700 रुपया सीएसपी से निकाला गया है.
कैसे करता था ठगीः साइबर थाना में 04 मार्च को धारा 379/420 IPC and 66(c) (d) IT act के तहत मामला दर्ज किया गया था. जांच के लिए एक SIT का गठन किया गया. तकनीकी अनुसंधान की मदद से इस साइबर फ्रॉड में संलिप्त 04 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वो लोग लोगों के फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर एवं लोन का प्रलोभन देकर उनके बैंक अकाउंट से पैसे की निकासी करते थे.
इनकी हुई गिरफ्तारी: साइबर फ्रॉड मामले में वारिसलीगंज के भलुआ गांव का नौलेश कुमार उम्र 26 वर्ष, नवादा के अषाढी गांव का अनिल कुमार जिसकी उम्र 27 वर्ष है, वारिसलीगंज के ही मुसमा गांव का राजकुमार उम्र 22 वर्ष और नालंदा के सरमेरा के रामबाबु कुमार उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.