नवादा: बिहार के टॉप वांटेड क्रिमिनल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस द्वारा स्पेशल टीम बनाकर इन अभियुक्तों को दबोचा जा रहा है. ताजा मामला नवादा जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने जिले के मोस्ट वांटेड टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल छोटू यादव को गिरफ्तार किया है.
पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार: मिली जानकारी के अनुसार, अपराधी छोटू यादव पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गया था. पुलिस को कई दिनों से उसकी तलाश थी. ऐसे में एसटीएफ द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर 2 लाख रुपए का इनाम भी रखा था. जिसके बाद पुलिस ने उसे आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है.
हत्याकांड का है आरोपी: वहीं, नवादा एसपी अंबरीश राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि 10 अक्टूबर 2020 को नवादा जिले के रोह थाना अन्तर्गत सुनील यादव की हत्याकांड में आरोपी छोटू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जिसे 8 जुलाई 2022 को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया था. जहां 15 जुलाई को दिन में करीब एक बजे वह पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से भाग गया था. उसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी.
रोह थाना का रहने वाला है छोटू:नवादा एसपी ने बताया कि कुख्यात अपराधी छोटू यादव रोह थाना का रहने वाला है. उसके ऊपर हत्या, डकैती, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, पुलिस पर हमला, मारपीट जैसे जघन्य अपराध के कई कांड दर्ज है. कांड में फरार अभियुक्त छोटू यादव के विरुद्ध आसूचना संकलन एवं तकनीकी इकाई के टीम द्वारा सघन छापेमारी की जा रही थी. लेकिन वह लगातार फरार हो जा रहा था.
पुलिस ने घर की कुर्की जब्ती भी की: वहीं, फरार रहने की स्थिति में न्यायालय के आदेशानुसार उसके घर की कुर्की जब्ती भी की गई थी, लेकिन वह बाहर नहीं आया. बाद में एसटीएफ टीम द्वारा उस 2 लाख का इनामी राशि भी घोषित किया गया था. बाद में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसको गिरफ्तार कर लिया.
"कुख्यात अपराधी छोटू यादव उर्फ विनय यादव रंगदारी वसूली करने के लिए किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन से नवादा आ रहा था, जिसकी गुप्त सूचना हमे मिली थी. जिसके बाद हमने कार्रवाई करते हुए उसे नवादा स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है. हमने इस मामले में अग्रतर कार्रवाई करते हुए अपराधी को जेल भेज दिया है." - अंबरीश राहुल, एसपी, नवादा
इसे भी पढ़े- नवादा पुलिस ने इनामी अपराधी नीतीश को किया गिरफ्तार, टॉप 10 लिस्ट में था शामिल