भीलवाड़ा. ज्योतिषशास्त्र में नौतपा का विशेष महत्व है. 25 मई से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा. इसी दिन से नौतपा की शुरुआत होगी. इसको लेकर भीलवाड़ा के पंडित अशोक व्यास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि नौतपा में सूर्य रोहणी नक्षत्र में रहता है. इस दौरान तेज धूप और सूर्य का रौद्र रूप देखने को मिलेगा. इस नौ दिनों में लोग घरों में रहें. कहा जाता है कि नौतपा में अगर बरसात हो जाए तो भविष्य में भी अच्छी बरसात होगी.
हिंदी पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह में जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आता है, उस दिन से नौतपा की शुरुआत होती है. 24 मई की रात्रि 3:17 बजे से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा और तपन काल शुरू हो जाएगा. इस समय सूर्य वृषभ राशि में रहेगा. भीलवाड़ा के पंडित अशोक व्यास ने बताया कि ज्येष्ठ माह की शुरूआत में रोहिणी नक्षत्र में सूर्य प्रवेश करता है, तब सूर्य प्रचंड गर्मी दिखाता है. तब 9 दिन तक हाल बेहाल कर देने वाली गर्मी देखने को मिलती है. इसी समय को नौतपा कहते हैं. इस साल का नौतपा 24 मई यानी आज रात 3:17 बजे से शुरू होकर 2 जून तक रहेगा. इस दौरान रोहिणी नक्षत्र में सूर्यनारायण भगवान जबरदस्त प्रचंड से तेज ऊष्मा को प्रभावित करेंगे. इससे आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है. ज्योतिष मत यह है कि रोहिणी तपती है तो उस समय हवा, तूफान, आंधी व बादल आते हैं. नौतपा के दौरान 9 दिन में अच्छी बरसात हो जाती है तो आने वाला समय व वर्ष धन धान्य व फसल होने की अच्छी संभावना वाला रहता है. इसे रोहिणी का गलना कहते है. अगर बारिश ना हो तो अकाल का साया पड़ने की संभावना रहती है. हालांकि हमेशा यह देखने को मिलता है कि नौतपा में कम से कम हल्की बारिश तो जरूर होती है.