मंडी: अगर आप चाहते हैं कि आपकी पंचायत को पांच लाख की राशि विकास कार्यों के लिए मिले, तो इसके लिए आपको अपनी पंचायत को तम्बाकू मुक्त बनाना होगा. राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू मुक्त पंचायत योजना का संचालन किया जा रहा है. जिसमें 5 लाख रुपए की इनामी राशि का प्रावधान रखा गया है.
डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया, "मंडी जिले में अगर कोई पंचायत अपने क्षेत्र में तम्बाकू की बिक्री की पूरी तरह से प्रतिबंध लगाती है तो उस पंचायत को ये राशि विकास कार्यों के लिए अलग से जारी की जाएगी."
डीसी मंडी ने बताया कि अगर कोई पंचायत इस तरह का दावा करती है तो स्वास्थ्य विभाग और पंचायती राज विभाग की टीमें संबंधित पंचायत का दौरा करके तय मानकों की जांच पड़ताल करेगी. इस दौरान अगर पंचायत तय मानकों पर खरा उतरती है तो फिर उसे यह राशि देने का प्रावधान रखा गया है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे नशे जैसी सामाजिक कुरीति को दूर करने के लिए जन भागीदारी निभाएं और इसके लिए खुलकर आगे आएं. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा तम्बाकू उत्पाद बेचने के लिए लाइसेंस और सिंगल सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध के लिए भी कानूनी प्रावधान किए गए हैं.