देहरादूनः राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ने बुधवार को संबंधित यूनियनों के साथ मिलकर कर्मचारियों, महिलाओं, श्रमिकों और बेरोजगारों की मुख्य मांगों को लेकर देहरादून में सचिवालय कूच करते हुए जनाक्रोश रैली निकाली. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले ही सुभाष रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया. इससे नाराज प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
देहरादून में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान हीरा सिंह बिष्ट ने सरकार से गोल्डन फॉरेस्ट की नीलामी का संज्ञान लिए जाने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि मजदूर वर्ग पर लगातार अत्याचार होते जा रहे हैं. गरीबों और वंचितों का शोषण होता जा रहा है. इसके अलावा पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर भी सरकार ने मौन साध रखा है.