नरसिंहपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के गृह जिले का ये हाल है कि यहां गोटेगांव के सीएम राइज स्कूल की छत का प्लास्टर गिर गया, जिसके बाद कई छात्र छात्राएं घायल हो गए. इनमें से दो छात्राओं को गोटेगांव के शासकीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया. शिक्षकों का कहना था कि ज्यादा बारिश की वजह से छत का हिस्सा कमजोर हो गया था. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने बताया कि घटना में 11वीं-ए क्लास के आर्ट्स के छात्र घायल हुए हैं.
282 स्कूल जर्जर स्थिति में
जिले के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिध्दार्थ बागड़े ने कहा, '' ग्याहरवीं की कक्षा लगी हुई थी. आर्ट की क्लास लगती है इसमें. क्लास के दौरान ही छत का पार्ट गिर गया है. इसमें कुछ बच्चियां चोटिल हुई हैं जिन्हें नरसिंहपुर रेफर कर दिया है. हम सुरक्षा की दृष्टि से और भी इंतजाम कर रहे हैं. ऐसे 282 जर्जर स्कूल हैं, हम वहां भी स्थिति देख रहे हैं. अगर जर्जर स्कूल हैं तो वहां से दूसरी जगह स्कूल स्थानातरित कर देंगे.''