मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल डिविजन में लगभग 15 स्टेशनों का हो रहा निर्माण, मार्च 2025 तक कंप्लीट होना है काम - NARMADAPURAM VISIT DRM BHOPAL

भोपाल मंडल के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी शनिवार को नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहांं उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया.

NARMADAPURAM VISIT DRM BHOPAL
डीआरएम साहब अचानक पहुंचे नर्मदापुरम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 8:19 PM IST

नर्मदापुरम। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश भर के रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. इसी के तहत नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य चल रहा है. इसका भोपाल रेलवे मंडल के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने इटारसी रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे हैं कार्यों की गुणवत्ता भी देखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि "हमारी पूरी कोशिश है कि मार्च 2025 तक कार्य कंप्लीट हो जाए."

15 स्टेशनों पर चल रहा कार्य

नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पहुंचे भोपाल रेलवे मंडल के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि "अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भोपाल डिविजन में लगभग 15 स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है. नर्मदापुरम एक बड़ा जिला है, जिसके लिए हमारा विशेष प्रयास है कि जल्दी से जल्दी जो सुविधा हम देना चाहते हैं मार्च तक दे दिया जाए. इसी क्रम में इटारसी में भी कार्य चल रहा है. हमारी आशा है कि मार्च तक काम पूरा कर देंगे."

नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर काम का लिया जायजा (ETV Bharat)

नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

मिडघाट में शुक्रवार को हुए मालगाड़ी डिरेल मामले पर उन्होंने जवाब दिया कि "इसकी जांच की जा रही है, जैसा की रेलवे की नियमित प्रक्रिया में है. जांच के दौरान जो भी निष्कर्ष निकलता है, उसके अनुसार कार्रवाई की जाती है." वहीं नर्मदापुरम में रेलवे कर्मचारियों के कोरोना के समय से बंद पड़े क्वार्टर को लेकर उन्होंने बताया कि "हमें थोड़ा सा फंड के लिए दिक्कत हो रही थी, उसके लिए हमारे द्वारा फंड मांगा गया है. हमारी आशा है कि जल्दी इसका कार्य शुरू कर देंगे. इस बार हमें फंड मिलने की आशा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details