नर्मदापुरम :मध्य प्रदेश में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने एक बार फिर से नई उपलब्धि हासिल की है. मध्य प्रदेश के एसटीआर (STR) में प्रदूषण मुक्त पहली सोलर बोट की टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे तवा जलाशय पर उतार दिया गया है. अब पर्यटक नदी किनारे बिना आवाज वाली बोट से जंगल का रोमांचक अनुभव कर सकेंगे. करीब तीन महीने पहले इस बोट को केरल से 37 लाख रु में खरीदा गया था, जिसकी टेस्टिंग होने के बाद रविवार को इसे तवा नदी पर उतार दिया गया.
मध्य प्रदेश की पहली साइलेंट बोट
यह सोलर बोट मध्यप्रदेश की पहली साइलेंट बोट है. सबसे खास बात ये है कि इस बोट के जरिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटक नदी के जरिए जंगल सफारी भी कर सकेंगे. सोलर पावर व इलेक्ट्रिक मोटर्स से संचालित ये बोट इतनी शांति से चलती है कि जंगल में बाघों को भी इसकी आवाज सुनाई नहीं देगी.
एमपी की सोलर बोट की खासियत
- इस सोलर बोट की पैसेंजर कैपिसिटी 12+1 है.
- बोट 2 किलोवॉट के सोलर पैनल और 16.5kwh की 2 बैटरियों से संचालित होती है.
- इसमें 8 किलोवॉट के दो इलेक्ट्रिक इंजिन हैं.
- इस सोलर बोट के संचालन से प्रति घंटा 8 से 10 लीटर पेट्रोल की बचत होगी.
- सोलर बोट में इलेक्ट्रिक इंजन होने से बेहद कम आवाज है. इससे पर्यटकों को पक्षियों व वन्य जीवों को देखने का बेहतर अनुभव मिलेगा.
- सोलर सिस्टम होने की वजह से बोट प्रदूषण रहित है.
Read more - |