मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP का मिशन लोकसभा, बूथ प्रबंधन को लेकर बनाई योजना, मोदी सरकार को बढ़ाने का काम करेगी भाजपा - क्लस्टर प्रभारी विश्वास सारंग

Narmadapuram BJP Cluster Meeting: नर्मदापुरम के भाजपा कार्यालय में नर्मदापुरम-नरसिंहपुर भाजपा कलस्टर की बैठक आयोजित हुई. जिसमें कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पदाधिकारियों के साथ मिलकर बूथ प्रबंधन को लेकर योजना बनाई.

Narmadapuram BJP Cluster Meeting
बूथ प्रबंधन को लेकर भाजपा ने बनाई योजना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 6:35 AM IST

Updated : Jan 24, 2024, 9:49 AM IST

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग

नर्मदापुरम।भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. जिसको लेकर अब बैठकों का दौर जारी हो चुका है. नर्मदापुरम के भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव से पहले मंगलवार देर रात भाजपा कलस्टर की महत्वपूर्ण एवं गोपनीय बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश संगठन महामंत्री हेतानंद शर्मा, क्लस्टर प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने नर्मदापुरम और नरसिंहपुर क्षेत्र से आए सभी पदाधिकारियों के साथ करीब 3 घंटे तक मंथन किया. बैठक को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ''बूथ प्रबंधन को लेकर हमने कार्य योजना बनाई है, आने वाले समय में एक बार फिर मोदी सरकार को बढ़ाने का काम करेंगे.

लोकसभा की तैयारी में जुटी भाजपा

मंगलवार को नर्मदापुरम-नरसिंहपुर लोकसभा क्लस्टर की बैठक भाजपा कार्यालय नर्मदापुरम में संपन्न हुई. जिसमें भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, क्लस्टर प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने नर्मदापुरम-नरसिंहपुर क्षेत्र से आए भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला प्रभारी, विधानसभा संयोजक, लोकसभा विस्तारक, विधानसभा प्रभारी, सांसद, विधायक, एवं प्रदेश पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं आगामी कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की. इस दौरान संभाग प्रभारी पंकज जोशी, जिला प्रभारी सीमा सिंह, राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, कैबिनेट मंत्री उदयप्रताप सिंह, नरेन्द्र शिवाजी पटेल मंचासीन मौजूद थे.

Also Read:

पूरी ताकत से लड़ेंगे चुनाव: सारंग

कलस्टर प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि ''नर्मदापुरम होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, हम पुरी मुस्तैदी के साथ चुनावी मैदान में जा रहे हैं. बूथ प्रबंधन को लेकर हमने कार्य योजना बनाई है और जिस प्रकार विगत चुनाव में हम प्रचंड बहुमत से लोकसभा चुनाव जीते थे, आगे भी और ताकत के साथ लोकसभा का चुनाव जीतेंगे. देश की जनता ने मोदी सरकार को जिताने का पूरी तरह से मन बना लिया है. हम एक बार फिर मोदी सरकार को बढ़ाने का काम करेंगे. साथ ही पूरी तरह से कार्य योजना बनाई है.''

Last Updated : Jan 24, 2024, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details