शिमला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सुक्खू सरकार पर राजनीतिक संकट गहरा रहा है. हालांकि, इसको लेकर कांग्रेस का दावा है कि प्रदेश सरकार में सब कुछ ठीक है. वहीं, सत्ता पक्ष और विपक्षी नेता एक दूसरे पर निशाना साधा रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने हिमाचल में पैदा हुए सियासी घटनाक्रम के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया है.
हिमाचल प्रदेश में भले मौसम सर्द हो, लेकिन प्रदेश में सियासी पारा काफी गरम है. सूक्खु सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं. बीते 2 दिन से मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बागियों से मिलने और दिल्ली दौरे को लेकर सियासत गरमाई है. भाजपा जहां एक तरफ इस घटनाक्रम के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है. वहीं, कांग्रेस ने भाजपा पर सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र रचने का आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष और सीएम के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा, "हिमाचल प्रदेश में हुए घटनाक्रम के लिए भाजपा पूरी तरह से जिम्मेदार है. कांग्रेस सरकार को 1 साल पहले प्रदेश की जनता ने जनादेश दिया था. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के 25 और कांग्रेस के 40 विधायक जीते".