भोपाल। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को होने जा रहा है. चुनाव में 29 में से 29 सीटें जीतने वाले मध्य प्रदेश बीजेपी के नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता आ गया है. शपथ ग्रहण समारोह में पहली बार जिला अध्यक्षों तक बुलाया गया है. समारोह में प्रदेश के करीब 400 नेता शामिल होंगे. उधर एनडीए संसदीय दल की बैठक में मध्य प्रदेश से चुने गए सभी 29 सांसद भी शामिल हुए.
प्रदेश के यह नेता होंगे शामिल
9 जून को होने जा रहे नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश के सैकड़ों नेता साक्षी बनने जा रहे हैं. मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री शपथ की तारीख तय होने क बाद शपथ ग्रहण समारोह में बुलावा भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश से करीबन 400 नेता शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे. इसमें प्रदेश के सभी मंत्रियों और विधायकों को तो बुलाया ही गया है, साथ ही कोर कमेटी के सभी पदाधिकारियों, क्लस्टर इंचार्ज, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष तक शामिल होंगे. पूर्व सांसदों को भी समारोह में बुलाया गया है.
इसके पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित सांसदों ने दिल्ली में एनडीए संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक के पहले सभी सांसद मध्य प्रदेश भवन में शामिल हुए और पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए.