रविवार की शाम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. इस दौरान पीएम मोदी के साथ कुल 72 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली जिसमें बिहार से 8 नेताओं को शामिल किया गया. इसमें बीजेपी से गिरिराज सिंह कैबिनेट मंत्री और नित्यानंद राय, राजभूषण चौधरी निषाद, सतिश चंद्र दुबे ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली. जदयू से ललन सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. इसके अलावे रामनाथ ठाकुर को राज्यमंत्री की शपथ दिलायी गई. इसके साथ हम पार्टी से जीतन राम मांझी और लोजपा रामविलास से चिराग पासवान को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलायी गई.
गिरिराज, नित्यानंद, ललन सिंह, चिराग और मांझी.. जानें बिहार से कौन-कौन मोदी सरकार में बने मंत्री - Narendra Modi Oath Ceremony Live
Published : Jun 9, 2024, 8:11 AM IST
|Updated : Jun 10, 2024, 6:34 AM IST
पटना:रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली.4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद कई बैठकें हुई जिसमें सरकार बनाने और मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा की गई. 7 जून को एनडीए के संसदीय दलों के नेता ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना. पूरे देश में एनडीए को 293 सीटों पर जीत मिली लेकिन इसमें बीजेपी को 240 सीट मिली, जो बहुमत से 32 कम है. इसलिए इसमें सहयोगी दलों की अहमियत बढ़ गई है. एनडीए में तेलगु देशम पार्टी और जदयू को काफी तवज्जो दी दी गई. बिहार सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी के नेता चंद्रबाबू नायडू, शिवसेना के एकनाथ शिंदे सहित कई सहयोगी दल मिलकर एक बार फिर देश में एनडीए की सरकार बनाने में सफल रहे. रविवार को प्रधानमंत्री के साथ 72 मंत्रियों ने पद की शपथ ली. इसमें बिहार से 8 नेताओं को शपथ दिलायी गई.
LIVE FEED
बिहार से 8 नेताओं ने मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली
ललन सिंह ने जताया पीएम मोदी का आभार
जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा, "मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमपर जो विश्वास जताया है उसपर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. हमने किसी मंत्रालय की मांग नहीं है, यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार होता है कि वे किसे किस विभाग के लिए उचित समझते हैं."
मोदी कैबिनेट में बिहार से 8 मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में बिहार से 8 चेहरे शामिल हो रहे हैं. चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को कैबिनेट मंत्रालय मिलना तय माना जा रहा है. जेडीयू सांसद ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर का कैबिनेट में शामिल होना तय है. ललन सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है, जबकि रामनाथ ठाकुर को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाये जाने की तैयारी है. वहीं, बिहार बीजेपी से 4 चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो रहे हैं. इनमें गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने जा रही है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर सांसद राज भूषण निषाद और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे को भी मंत्रिमंडल में जगह देने की तैयारी है.
गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार
बेगूसराय से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद गिरिराज सिंह इस बार भी नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंत्री बनेंगे. उन्होंने फोन आ चुका है. वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "PM मोदी को धन्यवाद देंगे कि उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है. भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, इसके सिवा कोई संकल्प ही नहीं है. NDA है NDA था NDA रहेगा."
मोदी की कैबिनेट में बिहार से 8 नेताओं का नाम फाइनल!
शपथ ग्रहण समारोह से पहले नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ चाय पार्टी की. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा भी की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार से संभावित मंत्रियों में ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, जीतन राम मांझी, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, चिराग पासवान और राजभूषण निषाद, सतिश चंद्र दूबे शामिल हैं. कुल 8 नेताओं का नाम फाइनल किया गया है. ये सभी नरेंद्र मोदी के साथ शपथ लेंगे.
नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ की बैठक
नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ अपने आवास में बैठक की. इस दौरान एनडीए के तमाम घटक दल के नेता मौजूद रहे. बिहार से चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, ललन सिंह, संजय झा, रामनाथ ठाकुर, गिरिराज सिंह आदि नेता मौजूद रहे. इन तमाम नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है. शाम में नरेंद्र मोदी के साथ कैबिनेट में शामिल मंत्री भी शपथ लेंगे.
बिहार एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी के आवास पहुंचे
शपथ ग्रहण समारोह से पहले नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सभी नेताओं को दिल्ली स्थिति अपने आवास पर बुलाया है. बिहार के नीतीश कुमार, ललन सिंह, संजय झा, रामनाथ ठाकुर, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, गिरिराज सिंह आदि नरेंद्र मोदी आवास पहुंचे हैं.
नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना में जश्न
शाम में 7:15 बजे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. इसको लेकर पटना में जश्न का माहौल है. पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और आतिशबाजी कर खुशियां मनायी.
दिल्ली में जदयू नेताओं की जुटान
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में जदयू नेताओं का जुटान शुरू हो गया है. सीएम नीतीश कुमार ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर जदयू के नेताओं से मुलाकात की. सेंट्रल कैबिनेट में जदयू के दो नेता को मंत्री बनाए जाने की खबर है. इसमें ललन सिंह, संजय झा और रामनाथ ठाकुर की चर्चा है. इन तीनों में से दो नेता को मंत्री बनाया जाएगा. नरेंद्र मोदी ने सभी नेताओं को बुलाया है.
नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे चिराग पासवान
लोजपा रामविलास प्रमुख चिराग पासवान नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए अपने दिल्ली आवास से रवाना हो गए हैं. इस दौरान मीडिया ने मंत्री पद को लेकर सवाल किया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अभी फिलहाल नरेंद्र मोदी के मुलाकात करने के लिए जा रहे हैं.
शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी ने बिहार के नेताओं को चाय पर बुलाया
प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी ने बिहार के नेताओं को चाय पर बुलाया है. इसको लेकर नेताओं को फोन कॉल आया है. इसमें जदयू के ललन सिंह, संजय झा, लोजपा रामविलास के चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, रामनाथ ठाकुर आदि को फोन आया है. इसके अलावे बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह भी बुलाया गया है. सभी नेता दिल्ली में जमे हुए हैं. नरेंद्र ने सभी को अपने आवास पर बुलाया है.
ललन सिंह बन सकते हैं मंत्री, दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे सांसद
ललन सिंह का भी सेंट्रल कैबिनेट में मंत्री बनना तय माना जा रहा है. ललन सिंह को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए फोन आया है. इसके बाद ललन पार्टी प्रमुख और बिहार सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे हैं. बता दें कि ललन सिंह मुंगेर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद हैं. इससे पहले 2019 में भी ललन सिंह को जीत मिली है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
जीतन राम मांझी दिल्ली में अमित शाह के आवास पहुंचे
बिहार के पूर्व सीएम और गया लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित HAM (सेक्युलर) के सांसद जीतन राम मांझी भाजपा सांसद अमित शाह के आवास पर पहुंचे. जीतन राम मांझी का सेंट्रल कैबिनेट में मंत्री बनना तय हो गया है. इसके लिए जीतन राम मांझी को फोन भी आया है.
जीतन राम मांझी का मंत्री बनना तय, प्रधानमंत्री कार्यालय से आया फोन
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सेंट्रल कैबिनेट में मंत्री बनेंगे. इसको लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचना दी गई है. शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए चिराग पासवान को भी प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया है. जदयू कोटे से ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर मंत्री बनाए जाएंगे. रामनाथ ठाकुर को प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया है. यानि जीतन राम मांझी, ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, चिराग पासवान मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
बिहार के नेताओं को फोन आना शुरू, इन्हें बनाया जा सकता है मंत्री
नरेंद्र मोदी शाम 7:15 बजे पीएम पद की शपथ लेंगे. बिहार से कई नेता मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. इसको लेकर बिहार के नेताओं को कॉल आनी शुरू हो गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, रामनाथ ठाकुर, ललन सिंह को कॉल आयी है. नरेंद्र मोदी सभी नेताओं को चाय पर बुलाया है. शाम में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ कैबिनेट में शामिल कई मंत्री भी शपथ लेंगे.
नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि दी
नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह 'राष्ट्रीय युद्ध स्मारक' पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
शपथ ग्रहण समारोह से पहले नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित अटल स्मृति स्थल पहुंचे. मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की. शाम 7:15 बजे पीएम पद की शपथ लेंगे.
शाम 7:15 बजे शपथ ग्रहण समारोह, बिहार के कई नेता मंत्रिमंडल में होंगे शामिल
नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. इसबार केंद्रीय मंत्रिमंडल में बिहार से कई नेता शामिल हो सकते हैं. जदयू के दो, लोजपा रामविलास के एक सहित कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. नरेंद्र मोदी के साथ शपथ लेंगे. ललन सिंह, संजय झा, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, गिरिराज सिंह, सुनील कुमार, रामनाथ ठाकुर आदि नेताओं के नाम सामने आए हैं.