नालंदा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति नेमैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. कई छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाई है. नालंदा की बेटी काजल कुमारी ने दसवां स्थान लाकर जिले का नाम रोशन किया है. नालंदा के हिलसा अनुमंडल स्थित रामबाबू हाई स्कूल से पढ़ने वाले काजल कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 479 क लाकर 10वां स्थान हासिल किया.
सेल्फ स्टडी से मिली सफलता:नालंदा के हिलसा अनुमंडल स्थित रामबाबू हाई स्कूल की काजल कुमारी ने बताया कि वह स्कूल के अलावा घर पर सेल्फ स्टडी कर 479 अंक लाकर इस मुकाम को हासिल की है. इस सफलता का श्रेय माता पिता के अलावा अपने गुरुजनों को देना चाहते हैं. उसकी इच्छा है कि आगे पढ़ाई कर डॉक्टर बन गरीब और ग्रामीण और क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सेवा करें.
"इस मुकाम को हासिल करने के पीछे मेरे शिक्षक व मेरे परिवार माता-पिता का काफी सहयोग रहा. मैं डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहता हूं."-काजल कुमारी, मैट्रिक टॉपर
काजल को मिला दसवां स्थान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक मैट्रिक की परीक्षा काजल ने सूबे में 10 वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन की है. काजल की सफलता की जानकारी मिलते ही गांव समाज के लोग उनके घर पहुंच कर बधाई देने वालों का तांता लगा है. काजल के पिता राहुल कुमार मेहनत रेलवे में कॉन्ट्रैक्ट पर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के तौर पर हिलसा में कार्यरत हैं जबकि मां शोभा देवी गृहणी हैं.
'बेटी शुरू से पढ़ने में तेज है': मां ने बताया कि बेटी शुरू से पढ़ने में तेज है. वह डॉक्टर बनना चाहती है. घर की माली हालात ठीक नहीं है फिर भी बच्ची की इस सफलता के बाद हर संभव प्रयास रहेगा कि उसके पढ़ाई में घर की माली हालात का असर न पड़े. काजल तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी है और एक भाई बहन भी पढ़ाई कर रहे हैं. वह बलभद्र सराय की रहने वाली है.
इसे भी पढ़ेंः मैट्रिक रिजल्ट 2024: जमुई सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 6 छात्र टॉप टेन में शामिल - Bihar MATRIC RESULT 2024
इसे भी पढ़ेंः कॉमर्स में नवादा की बेटी सुजाता ने बिहार में लाया चौथा स्थान, आगे चलकर बनना चाहती हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट - Bihar Board 12th Result 2024