गया: बिहार के गया पहुंचे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता किया. जहां उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार में दो-दो डिप्टी सीएम हैं, लेकिन कोई भी उनके द्वारा काम किया गया हो तो बता दें. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर तंज करते हुए कहा कि यह प्रगति यात्रा नहीं बल्कि दुर्गति यात्रा है.
गया में सीएम पर बरसे तेजस्वी: दरअसल, बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गया पहुंचे. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार एक गरीब राज्य है, बावजूद इसके मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा पर अरबो रुपए की राशि खर्च हो रही है और इसका कोई फलाफल देखने को नहीं मिल रहा.
"इस यात्रा के दौरान वे जनता से नहीं मिल रहे हैं, सिर्फ सरकार के रिटायर्ड अधिकारी ही उनकी यात्रा में शामिल हो रहे हैं. पूरी तरह से लूट की छूट मिली हुई है. नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार बेरोजगारी एवं गरीबी में एक नंबर पर है. महंगाई से छात्र, नौजवान एवं अन्य लोग परेशान है. अपराधी बेलगाम हो चुके है. किसान परेशान है."-तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम
नीतीश थके-हारे सीएम हैं: ये वही नीतीश कुमार है जो बिहार को विशेष राज्य की मांग किया करते थे. मांग पूरी ना होने पर पदयात्रा निकालने की बात करते थे, लेकिन आज वे उन्हीं के साथ जा बैठे हैं और विशेष राज्य के दर्जा के लिए कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. अब हुए वे थके-हारे व्यक्ति हैं. उनके साथ रहने वाले दो मंत्री जो उन्हें रास्ता दिखाते हैं, वह उन्हीं के इशारे पर चलते हैं, इसका वीडियो भी हमने ट्विटर पर साझा किया है. इन लोगों के पास बिहार के विकास का कोई विजन नहीं है और ना ही कोई ब्लूप्रिंट है.
हार बेरोजगारी एवं गरीबी में एक नंबर पर है: उन्होंने कहा कि हमारे समय में छात्रों अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी होती थी, उन्हें रोजगार मिलता था. आज गांधी मैदान में अभ्यर्थियों को पकड़-पकड़ कर पीटा जा रहा है. टूरिज्म के क्षेत्र में हमने गया-बोधगया में काफी फंड दिया था. एनडीए में दो उप मुख्यमंत्री हैं. केंद्र में भी मंत्री हैं लेकिन एक भी विकास का काम नहीं हुआ. भ्रष्टाचार चरम पर है.
ये भी पढ़ें
- RJD के पोस्टर से लालू-राबड़ी की फोटो हटी, बड़ा सवाल- क्या अपनी छवि पर चुनाव लड़ेंगे तेजस्वी?
- लालू यादव के भोज में पीछे के गेट से पहुंचे पशुपति पारस, तेजस्वी बोले-'अब खेला नहीं होगा'
- तेजस्वी पर नित्यानंद के बयान पर भड़के तेजप्रताप, कहा- 'उन्हें पागलखाना में होना चाहिए, उनको इलाज की जरूरत'
- DT, AT, RT.. तेजस्वी के 'DK Tax' के जवाब में JDU ने बताया 'लालू राज' में कौन से टैक्स वसूले जाते थे?