नालंदाः छोटे बच्चों के विवाद ने इतना बड़ा रूप लिया कि दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई. इतना ही नहीं दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ और फिर गोलियां भी चलीं. इस घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं मारपीट में दो अन्य लोग भी जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो बच्चों के बीच शुरू हुआ विवादःपूरी घटना सारे थाना इलाके के मुर्गियाचक गांव की है. बताया जाता है कि खेल के दौरान दो बच्चों के बीच झगड़ा हो गया. बच्चों के इस विवाद में दोनों के परिवारवाले भी कूद पड़े, फिर क्या था ? दोनों परिवारों के बीच पहले मारपीट हुई. इसके बाद कुछ लोग छत पर चढ़ गये और पत्थर तथा गोलियां बरसाने लगे. गोलीबारी में राजो यादव नाम के शख्स को गोली लग गई.
मारपीट में कुल 3 लोग जख्मीः गोली लगने से राजो यादव जहां गंभीर रूप से घायल हो गये, वहीं मारपीट में 2 अन्य लोग भी जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया लेकिन घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए पावापुरी के विम्स रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि ये झगड़ा विरज यादव और पप्पू यादव के परिवार के बीच हुआ था.