बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीन दिनों से लापता RMP डॉक्टर का शव कुएं से मिला, परिजनों ने आपसी रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया - DEAD BODY FOUND

DEAD BODY FOUND IN A WELL: नालंदा में तीन दिनों से लापता एक शख्स का शव कुएं से बरामद किया गया. मृतक का नाम राजेश रौशन था और वो RMP डॉक्टर था. मृतक के परिजनों ने आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, पढ़िये पूरी खबर

शव मिलने से सनसनी
शव मिलने से सनसनी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2024, 9:45 PM IST

नालंदाःबिहार के नालंदामें एक कुएं से शव बरामद किया गया. घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र के अमनार खास जगाई गांव की है. बताया जाता है कि मृतक का नाम राजेश रौशन था और वो RMP डॉक्टर था. जानकारी के मुताबिक राजेश रौशन पिछले तीन दिनों से लापता था.

आपसी रंजिश में हत्या की आशंकाःमृतक के परिजनों ने आपसी रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के बताया कि राजेश तीन दिनों से लापता था और उसकी लगातार खोजबीन की जा रही थी. थाने में गुमशुदगी का भी मामला दर्ज कराया था. शनिवार सुबह गांव से उत्तर 250 मीटर दूर कुएं में शव मिला.

"गांव में खुलेआम शराब मिलती है. जिसके कारण गांव में बाहरी लोगों का आना-जाना लगा हुआ रहता है. कुछ दिनों पूर्व एकंगरसराय के रहने वाले कुछ लोगों से गांव में इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसी विवाद को लेकर मारपीट कर राजेश की हत्या कर दी गई."-मृतक के परिजन

पुलिस ने शुरू की जांचःकुएं से शव मिलने की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में एकंगरसराय थानाध्यक्ष एसआई अखिलेश कुमार झा ने बताया कि 29 तारीख़ को मृतक के लापता होने की सूचना पर पुलिस और उनके परिजनों द्वारा खोजबीन की जा रही थी.

"आज ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक शव मिला है. जिसकी पहचान 3 दिनों से लापता राजेश रौशन के तौर पर हुई है. प्रथम दृष्टया व्यक्ति की मौत कुएं में गिरकर डूबने से हुई लगती है. मृतक निजी क्लीनिक में कंपाउंडर का काम करता था और दो साल से वह कृषि कार्य में जुड़ा था. मृतक नशे का आदि था संभवतः इसी कारण डूबने से मौत हुई है."-अखिलेश कुमार झा, थानाध्यक्ष एकंगरसराय, नालंदा

5 भाइयों में तीसरे नंबर पर था मृतकः मृतक का छोटा भाई बिहार STF में कांस्टेबल के पद पर पटना में कार्यरत है. मृतक 5 भाइयों में तीसरे नंबर पर था. परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

ये भी पढ़ेंःनालंदा में मामूली विवाद में गोलीबारी, 3 लोगों को लगी गोली, पटना के हायर सेंटर रेफर - Gun shot in Nalanda

बेखौफ अपराधी! नालंदा में दिनदहाड़े युवक को गर्दन में मारी गोली, स्थिति नाजुक - firing in Nalanda

ABOUT THE AUTHOR

...view details