बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मॉनसून ने छीन ली खुशियां, मौत बनकर आई आंधी, दो युवकों पर गिरा पेड़, दोनों की गई जान - Nalanda Accident - NALANDA ACCIDENT

Nalanda Storm: बिहार में मानसून के सक्रिय होते ही किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ी तो कहीं मॉनसून ने कई घरों की खुशियां छीन ली है. नालंदा में तेज आंधी और बारिश के कारण बाजार जा रहे बाइ सवार दो युवकों के ऊपर ताड़ का पेड़ गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 2, 2024, 1:53 PM IST

नालंदा:नालंदा में तेज हवा चलने और आंधी आने से बड़ा हादसा हो गया. बाजार जा रहे बाइक सवार के ऊपर ताड़ का पेड़ गिरने से दो युवक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना बिहार शरीफ के नगर थाना क्षेत्र पैला पोखर कागजी मोहल्ला के पास की है. सूचना के बाद परिवार और मोहल्ले के लोग पहुंच तबतक दोनों युवक की दबने से मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ताड़ का पेड़ गिरने से दो की मौत: मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ला निवासी मो. शाहबाज और मो. सुजाऊल के रूप में की गई है. स्थानीय मो. चांद अली ने बताया कि दोनों युवक मोहल्ले में आधार कार्ड बनाने का काम करते हैं. उसी सिलसिले में किसी काम से बाजार जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलासिया मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

हादसे के बाद लोगों की जुटी भीड़ (ETV BHARAT)

बारिश से भरभरा कर गिरा घर:नवादा में लगातार रुक रुककर हो रही तेज बारिश और आकाशीय बिजली के कारण जिले में दो लोगों की मौत भी हुई है और दो घर भी क्षतिग्रस्त हो गये. जिससे कई परिवार बाल-बाल बचे गये हैं. मामला नगर निगम थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 गढ़पर मोहल्ले का है. घटना की सूचना पाकर मौके पर अधिकारी पहुंचे और जर्जर मकान को जेसीबी की मदद से मलवा हटाया गया. अधिकारियों ने अन्य जगह के मकानों को चिह्नित करने का आदेश दिया है.

"दोनों बाइक से बाजार जा रहे थे. तभी तेज आंधी के कारण ताड़ का पेड़ दोनों के ऊपर गिर पड़ा. दोनों की मौते पर ही मौत हो गई. दोनों आधार कार्ड बनाने का काम करते थे."-मो. चांद अली, मृतक का मित्र

नालंदा में गिरा ताड़ (ETV BHARAT)

ठनका गिरने से 12 लोगों की मौत:मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. मानसून की सक्रियता के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी लगातार हो रही है. पिछले 24 घंटे में अलग-अलग जिलों में12 लोगों की मौतअब तक हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से शोक संवेदना व्यक्त की गई है और लोगों को सतर्क रहने का आग्रह किया है. गया में सबसे ज्यादा पांच लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details