पटना: आज नीतीश कैबिनेट की बैठक होगी. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में शाम 5:00 बजे से यह बैठक शुरू होगी. आज की कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. इससे पहले 4 फरवरी को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी. हालांकि जिस तरह अचानक उन्होंने मीटिंग बुलाई है, उसको लेकर कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है.
पिछली बैठक में 136 प्रस्तावों पर मुहर: 4 फरवरी को हुई कैबिनेट बैठक में 136 प्रस्ताव पास हुए थे, जोकि रिकॉर्ड है. 136 में से 82 एजेंडे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से संबंधित थे. 13000 करोड़ से अधिक की स्वीकृति कैबिनेट की बैठक में दी गई थी. आज की कैबिनेट की बैठक में भी प्रगति यात्रा से संबंधित हजारों करोड़ की योजना की स्वीकृति मुख्यमंत्री देंगे.
![NITISH KUMAR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-02-2025/23534575_thuaqqqqq.jpg)
प्रगति यात्रा को लेकर घोषणा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अभी भी प्रगति यात्रा चल रही है. इस यात्रा के तहत आज सीएम गया के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने 14.37 अरब की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. गया से लौटने के तुरंत बाद कैबिनेट की बैठक करेंगे. प्रगति यात्रा से जुड़ी घोषणाओं को लेकर अब तक 20000 करोड़ की राशि को मुख्यमंत्री स्वीकृति दे चुके हैं.
![NITISH KUMAR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-02-2025/23534575_thua.jpg)
अचानक बुलाई कैबिनेट बैठक: मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बुलाने का फैसला आज ही लिया गया है. वैसे कैबिनेट की बैठक में नौकरी और रोजगार पर भी नजर रहेगी. सीएम लगातार बयान देते रहे हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले 1200000 नौकरी दे देंगे. 9 लाख से अधिक नौकरी देने का दावा किया जाता है. ऐसे में देखना है कैबिनेट की बैठक में नौकरी और रोजगार को लेकर फैसला लिया जाता है?
ये भी पढ़ें:
बिहार में चुनावी साल: नीतीश कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, कुल 136 एजेंडों पर लगी मुहर
43 एजेंडों पर लगी मुहर, सक्षमता परीक्षा 3 के बदले 5 बार ली जाएगी, नीतीश कैबिनेट का फैसला