रोहतास: महाकुंभ को लेकर बिहार की ट्रेनों में खासकर ग्रैंड कार्ड रेल सेक्शन पर इस कदर भीड़ है कि ट्रेनों के कोच के दरवाजे तक नही खुल रहे. लोग रात भर जग कर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बच्चो को हो रही है. ऐसे में रेल पुलिस लगातार महाकुंभ के यात्रियों की मदद करती नजर आ रही है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बच्चों और महिलाओं को चढ़ाया: दअरसल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में जाने के लिए ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है. ऐसे में डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन की एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें एक कोच का दरवाजा नहीं खुलने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम एक महिला यात्री और उसके बच्चे को खिड़की से ट्रेन के अंदर चढ़ा रहे हैं.
आपातकालीन खिड़की से बच्चों और महिलाओं को चढ़ाया: आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि सभी महिला यात्री उनकी मां-बहन है. वहीं एक महिला यात्री को गोद में उठाकर उसे कोच के अंदर खिड़की से उन्होंने चढ़ाया. उधर महिला के ट्रेन के अंदर चढ़ाने के बाद इंस्पेक्टर ने उसके बच्चे को भी उठाकर खिड़की से अंदर डाल दिया. इतना ही नहीं, उनके सभी सामान को भी खिड़की से ही अंदर रख दिया और फिर उसके पति को भी इस खिड़की से अंदर भेजा गया.
"महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है. आने वाली ट्रेन के लोग दरवाजे नहीं खोल रहे हैं, किसी तरह पैसेंजर्स को ट्रेन खुलने से पहले सुरक्षित चढ़ाया जा रहा है ताकि उन्हें परेशानी न हो. रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा में मुस्तैद है. लोग सुरक्षित यात्रा कर सके यही हमारा सार्थक प्रयास है."-रामविलास राम, इंस्पेक्टर, आरपीएफ
चर्चा में आरपीएफ इंस्पेक्टर: बता दें कि इन दिनों इंस्पेक्टर रामविलास राम अपने यात्रियों की सेवा के लिए काफी चर्चा में है. रात-दिन यात्रियों को सुविधाजनक तरीके से ट्रेन में चढ़ाने में वो व्यस्त हैं. महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में भीड़ इस कदर है कि पाव रखना भी मुश्किल हो रहा है. इसी बीच रेल पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया है. वहीं ट्रेन से परिक्षा देने जार रही छात्रा शोभा ने कहा कि इन दिन भीड़ की वजह से उन लोगों को ट्रेन में काफी परेशानी होती है.
"प्रयागराज में कुंभ को देखते हुए ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है. ऐसे में सामान्य यात्री जो दैनिक यात्रा करते हैं, उन लोगों की परेशानी और बढ़ गई है."- शोभा कुमारी, छात्रा
पढ़ें-महाकुंभ भगदड़: बिहार की जयमंती देवी हुई है लापता, अनहोनी की आशंका से खौफ में परिजन