जोधपुर: नगर निगम उत्तर और व्यापारियों के बीच लगातार किसी न किसी मामले को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. हाल ही में यूडी टैक्स को लेकर व्यापारियों ने नगर निगम की कार्रवाई और नोटिस को लेकर विरोध जताया था. मंगलवार को एक बार फिर नई सड़क के व्यापारी और नगर निगम के कर्मचारी आमने-सामने हो गए. नगर निगम ने सभी दुकानों में फायर सेफ्टी के उपकरण लगाने की अनिवार्यता लागू कर दी.
इसे लेकर सोमवार को नई सड़क और पावटा क्षेत्र में पालन नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों को सीज किया गया. व्यापारी इसके विरोध में सड़क पर उतर आए. नगर निगम के फायर सेफ्टी ऑफिसर का घेराव किया. मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. व्यापारियों ने नई सड़क का पूरा बाजार बंद करवा दिया. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि नगर निगम के कर्मचारियों ने दुकानों से ग्राहकों को धक्का देकर बाहर निकाला. उसके बाद दुकान सीज की. इसे व्यापारी बर्दाश्त नहीं करेंगे.