बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न, कुल 58.10 प्रतिशत हुई वोटिंग - VOTING IN MUZAFFARPUR - VOTING IN MUZAFFARPUR

MUZAFFARPUR LOK SABHA SEAT: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण में मुजफ्फरपुर में आज मतदान संपन्न हो गया. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई. शाम छह बजे वोटिंग समाप्त होने के बाद प्रशासन से जारी अपडेट के अनुसार मुजफ्फरपुर में कुल 58.10 प्रतिशत वोट डाले गये. पढ़िये, विस्तार से.

मुजफ्फरपुर में वोटिंग
मुजफ्फरपुर में वोटिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 6:37 AM IST

Updated : May 20, 2024, 7:09 PM IST

मुजफ्फरपुर:लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए आज 20 मई सोमवार को वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो गयी. मुजफ्फरपुर में कुल 58.10 प्रतिशत मतदान हुआ. मुजफ्फरपुर में सुबह से मतदान केंद्रों पर लोग पहुंच रहे थे. शाम 5 बजे तक 55.30 परसेंट वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.

ऐसे बढ़ता गया मतदान प्रतिशत:

  • मुजफ्फरपुर शाम 6 बजे तक 58.10 परसेंट वोटिंग हुई
  • मुजफ्फरपुर शाम 5 बजे तक 55.30 परसेंट वोटिंग हुई
  • मुजफ्फरपुर दोपहर 3 बजे तक 49.99 परसेंट वोटिंग हुई
  • मुजफ्फरपुर दोपहर 1 बजे तक 37.80 परसेंट वोटिंग हुई
  • मुजफ्फरपुर सुबह 9 बजे तक 9.33 परसेंट वोटिंग हुई

मुजफ्फरपुर में वोटिंग के दौरान की झलकियां:

  • पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर में डाला वोट. पत्नी और बहू ने भी किया मतदान
  • मुजफ्फरपुर में मतदान करने जर्मनी से पहुंचे दंपती, 10 साल बाद लौटे भारत
  • मुजफ्फरपुर में 74 साल की बुजुर्ग ने डाला वोट
  • मुजफ्फरपुर के जिला स्कूल में महिला मतदान केंद्र संख्या 213 पर महिलाओं की भीड़ रही
  • मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के मचही में मतदान को लेकर ग्रामीणों में गजब का उत्साह
  • वोटिंग के लिए मतदाताओं में उत्साह, मतदान केंद्र पर भारी भीड़
  • बीजेपी के राजभूषण चौधरी निषाद और कांग्रेस के अजय निषाद में मुकाबला
    मुजफ्फरपुर में वोटिंग (ETV Bharat)

1869 बूथों पर डाले गये वोट: मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के लिए कुल 1869 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें 626 मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया था. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में 210 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी. वहीं वोटिंग के लिए 8 हजार 971 मतदान कर्मियों को लगाया गया था.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवान तैनात किए गये थे.इसके अलावा बूथों पर बिहार सशस्त्र पुलिस, बिहार पुलिस और होमगार्ड जवानों की भी ड्यूटी लगाई गयी थी. वहीं सात लेवल पर पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गयी थी. डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की थी.

मुजफ्फरपुर में वोटिंग (ETV Bharat)

कुल मतदाताओं की संख्या: मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा सीट-गायघाट, औराई, बोचहां, सकरा, कुढ़नी और मुजफ्फरपुर हैं. इस लोकसभा सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 18 लाख 58 हजार 538 हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 80 हजार 599 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 77 हजार 887 है. इसके अलावा 52 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं.

फिर आमने-सामने अजय और राजभूषण:2024 के लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से फिर दो पुराने चेहरे आमने-सामने हैं. अंतर इतना है कि दोनों ने अपने-अपने पाले बदल लिए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में वीआईपी के टिकट पर चुनाव लड़नेवाले राजभूषण चौधरी निषाद इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.

बीजेपी से बेटिकट अजय ने थामा कांग्रेस का हाथ: वहीं 2019 में बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल करनेवाले अजय निषाद को जब बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो अजय निषाद ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया और अब वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यानी 2019 के प्रतिद्वंद्वी अपने-अपने पाले बदलकर फिर एक-दूसरे को चुनीती दे रहे हैं. अब देखना है कि मुजफ्फरपुर की जनता का आशीर्वाद किसके साथ रहनेवाला है.

पढ़ें-मुजफ्फरपुर को बाहरी उम्मीदवार पसंद, मुंबई के जॉर्ज को बनाया था पांच बार सांसद, गुजरात के अशोक मेहता को मिला एक बार ताज - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 20, 2024, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details