पटना: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉलेशन किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में पहले ही स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है. इसी कड़ी में अब मुजफ्फरपुर अर्बन 2 डिवीजन में शत प्रतिशत स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है. जिसके साथ ही मुजफ्फरपुर नॉर्थ बिहार का पहला ग्रामीण डिवीजन बन गया. इसकी आधिकारिक घोषणा ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस ने मुजफ्फरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में की. संजीव हंस ने कहा कि मुजफ्फरपुर अर्बन टू डिविजन में 1,52,807 उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा दिया गया है.
10 लाख स्मार्ट मीटर लगाया गया: उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग के अधिकारी कर्मी के साथ स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी सिक्योर मीटर्स के सफल प्रयास से मुजफ्फरपुर के मोतिहारी सर्कल में 14 महीने में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाया गया है. संजीव हंस ने अपने संबोधन में कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व एवं ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की अगुवाई में हम स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन के क्षेत्र में हर दिन एक नई तरक्की कर रहे हैं और 29 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन के साथ बिहार पूरे देश में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.
2017-18 में शुरू हुआ था कार्य:आगे कहा कि बिहार ऊर्जा के क्षेत्र में हमेशा से लैंडमार्क कार्य करता आया है. राज्य में यूनिवर्सल रूप में सभी शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन लागू किया जाना है. साल 2017-18 में टेस्ट प्रोजेक्ट के रूप में स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन का कार्य शुरू किया गया था, इसकी सफलता को देखते हुए 2019 में औपचारिक रूप से इस योजना को अपनाया गया था. सीतामढ़ी के एक छोटे से गांव एवं भागलपुर के एक पंचायत से राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत की गई थी.