शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब गिफ्ट डीड लैंड पर ही सड़कों का निर्माण नहीं होगा. गिफ्ट डीड का पहले विभाग के नाम पर म्यूटेशन करवाया जाएगा. उसके बाद विभाग आगे की कार्रवाई शुरू करेगा, ताकि कोई भी लैंड होल्डर बाद में कोर्ट में मुआवजे की मांग न कर सके.
इस मामले पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सालों पहले लोग गांव में सड़क निर्माण करते समय गिफ्ट डीड पर लैंड देते थे. सालों से ऐसा ही चलता आ रहा था. हमने भी उसी परंपरा का पालन किया. प्रदेश के अधिकतर गांवों में लोक निर्माण विभाग द्वारा गिफ्ट डीड के आधार पर सड़के निकाली गई हैं, लेकिन कई सालों बाद अब लोग इस गिफ्ट डीड से साफ इंन्कार करते हुए मुआवजे के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं. कोर्ट के आदेशों के बाद प्रदेश सरकार को यह मुआवजा भी देना पड़ रहा है. इस मुआवजे के कारण प्रदेश सरकार की आर्थिक हालत और खराब होती जा रही है. प्रदेश के खजाने पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है.
गिफ्ट डीड का पहले विभाग के नाम होगा म्यूटेशन