शिवहर:हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद मेंदेश दुनिया के साथ-साथ बिहार में भी मोहर्रम मनाया जा रहा है. इस बीच शिवहर में मोहर्रम पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा टी20 विश्व कप के डिजाइन में ताजिया बनाया गया है. यह ताजिया जिले के नौशाद आलम नाम के शख्स ने बनाया है. ताजिया की ऊंचाई 10 फीट है, जो आकर्षक का केंद्र बना हुआ है.
नौशाद आलम ने बनाया ताजिया: दरअसल, जिले के नगर परिषद क्षेत्र का मुरारी चौक निवासी नौशाद आलम ने टी20 विश्व कप के डिजाइन में ताजिया बनाया है, उसकी इस कला के कारण नवसाद ने सुन्दर ताजिया बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. वहीं, विश्व विख्यात सूक्ष्म स्वर्ण शिल्पकार नौशाद आलम ने विश्व का सबसे छोटा ताजिया बनाया है.
टी20 विश्व कप का बनाया डिजाइन:नौशाद आलम ने बताया कि लगभग 17 वर्षों के बाद टीम इंडिया ने टी20 का विश्व कप जीता, जिसके बाद हमलोगों के मन में आया कि क्यों ना इस बार का ताजिया विश्व कप के डिजाइन में बनाया जाए. हम लोगों द्वारा बनाए गए इस ताजिये को देखने के लिए लोगों में एक अलग सा उत्साह देखने को मिल रहा है. हर कोई इस ताजिये को देखते ही आकर्षित हो जा रहे हैं.