बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विश्व कप 2024 के डिजाइन में बनाया ताजिया, शिवहर में बना आकर्षण का केंद्र - Muharram In Sheohar - MUHARRAM IN SHEOHAR

Tazia in Cricket World Cup design: शिवहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने टी-20 क्रिकेट विश्व कप के डिजाइन में ताजिया बनाया है, जो इन दिनों शहर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. शिवहर के नौशाद आलम ने इस 10 फीट ऊंचे ताजिये को तैयार किया है.

Muharram In Sheohar
शिवहर में विश्व कप के डिजाइन में बनाया ताजिया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 17, 2024, 12:47 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 1:36 PM IST

शिवहर:हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद मेंदेश दुनिया के साथ-साथ बिहार में भी मोहर्रम मनाया जा रहा है. इस बीच शिवहर में मोहर्रम पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा टी20 विश्व कप के डिजाइन में ताजिया बनाया गया है. यह ताजिया जिले के नौशाद आलम नाम के शख्स ने बनाया है. ताजिया की ऊंचाई 10 फीट है, जो आकर्षक का केंद्र बना हुआ है.

शिवहर में विश्व कप के डिजाइन में बनाया ताजिया (ETV Bharat)

नौशाद आलम ने बनाया ताजिया: दरअसल, जिले के नगर परिषद क्षेत्र का मुरारी चौक निवासी नौशाद आलम ने टी20 विश्व कप के डिजाइन में ताजिया बनाया है, उसकी इस कला के कारण नवसाद ने सुन्दर ताजिया बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. वहीं, विश्व विख्यात सूक्ष्म स्वर्ण शिल्पकार नौशाद आलम ने विश्व का सबसे छोटा ताजिया बनाया है.

टी20 विश्व कप का बनाया डिजाइन:नौशाद आलम ने बताया कि लगभग 17 वर्षों के बाद टीम इंडिया ने टी20 का विश्व कप जीता, जिसके बाद हमलोगों के मन में आया कि क्यों ना इस बार का ताजिया विश्व कप के डिजाइन में बनाया जाए. हम लोगों द्वारा बनाए गए इस ताजिये को देखने के लिए लोगों में एक अलग सा उत्साह देखने को मिल रहा है. हर कोई इस ताजिये को देखते ही आकर्षित हो जा रहे हैं.

क्रिकेट विश्व कप डिजाइन में ताजिया (ETV Bharat)

बनाने में 10 लोगों की लगी मदद:नौशाद आलम ने बताया कि इस ताजिये को बनाने में 10 लोगों की मदद ली गई. दो महीने पहले से ही बांस का डिजाइन बनाकर तैयार कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि पहले बास 60-80 रूपये का मिलता था, अब 140 रुपए का मिल रहा है. बता दिया जाए कि इस डिजाइन को बनाने 40 से 50 हजार खर्च आया है, क्योंकि इसे 2024 विश्व कप के डिजाइन में बनाया गया है. चारों साइड तिरंगा लगा हुआ है. लगभग 10 फिट का यह ताजिया डिजाइन बेहद खूबसूरत और आकर्षक है.

"विश्व कप के डिजाइन में बने ताजिया का दिलचस्प बात यह है कि जिस रूट से ताजिया गुजर रही है, उसे रूट पर लोगों का ताता लग जा रहा है. इस ताजिया के आकर्षक डिजाइन को देखने के लिए क्रिकेट दीवाने बच्चे अपने फेवरेट खिलाड़ियों का पोशाक पहनकर उत्साह के साथ गांव गलियों मे घूम रहे है." - नौशाद आलम, शिल्पकार

इसे भी पढ़े- फैजाबाद मालिकाना, पुरानी बाजार का ताजिया बना आकर्षण का केंद्र, मोहर्रम को लेकर युवाओं की जबरदस्त तैयारी - Muhrram 2024

Last Updated : Jul 17, 2024, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details