प्रशांत किशोर ने 25000 के मुचलके पर जमानत मिल गई है. उन्होंने सुनवाई के दौरान किसी भी तरह की शर्त मानने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद उन्हें बेऊर जेल ले जाया गया. प्रशांत किशोर को आज ही बिना शर्त जमानत भी मिल गई. वो जेल से बाहर निकल गए हैं. थोड़ी देर में मीडिया से मुखातिब होंगे.
प्रशांत किशोर को मिली बिना शर्त जमानत, जेल से बाहर निकले - PRASHANT KISHOR
Published : Jan 6, 2025, 9:04 AM IST
|Updated : Jan 6, 2025, 3:24 PM IST
पटना: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को जमानत मिल गई है. सोमवार की सुबह करीब 4 बजे उनको पटना के गांधी मैदान से उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वह पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे. पीके 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस जब प्रशांत किशोर को धरनास्थल से उठाकर ले जा रही थी, उस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. एक पुलिसकर्मी ने उनको थप्पड़ भी मारा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
LIVE FEED
प्रशांत किशोर को मिली बिना शर्त जमानत, जेल से बाहर निकले
प्रशांत किशोर को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
प्रशांत किशोर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. प्रशांत किशोर ने कहा कि अब वो जेल से ही आंदोलन को जारी रखेंगे. बता दें कि प्रशांत किशोर ने पीआर बॉण्ड भरने से इंकार कर दिया जिसके बाद उन्हें जज ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
जज ने प्रशांत किशोर से दोबारा मिलने से किया इंकार, पीआर बॉण्ड नहीं भरा तो जाना पड़ सकता है जेल
जज ने पीके से मिलने से किया इनकार, वकील वाईवी गिरी प्रशांत किशोर को बॉन्ड भरने के लिए समझा रहे हैं. प्रशांत किशोर को सिविल कोर्ट में शाम 5:00 बजे तक पीआर बॉन्ड भरने का समय दिया गया है.
यदि प्रशांत किशोर बॉन्ड नहीं भरते हैं, तो 5:00 बजे के बाद उन्हें जेल भेजा जा सकता है. प्रशांत किशोर की टीम के सदस्य इस समय बॉन्ड भरने के खिलाफ हैं. ऐसे में यह प्रतीत हो रहा है कि यदि प्रशांत किशोर ने शाम 5:00 बजे तक बॉन्ड नहीं भरा, तो उन्हें जेल भेजा जा सकता है.
प्रशांत किशोर ने जमानत लेने से किया इंकार, बोले-'जेल जाना मंजूर'
प्रशांत किशोर ने बेल लेने से इनकार कर दिया है. अपनी टीम को कहा कि जेल में भी आमरण अनशन जारी रहेगा. पीके ने अपनी टीम के साथियों को कहा कि युवाओं के साथ हो रहे. अन्याय के खिलाफ अगर आवाज उठाना गुनाह है तो जेल जाना मंजूर है.
सशर्त जमानत के लिए प्रशांत किशोर तैयार नहीं!
प्रशांत किशोर के एडवोकेट शिवानंद गिरी ने कहा कि जज मैडम ने 25000 रुपये के नीजी मुचलके पर कंडिशनल बेल दिया है. शर्त ये है कि पीके प्रतिबंधित क्षेत्र में आगे से इस प्रकार धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे. हालांकि वह इस कंडीशन को स्वीकार करने के तैयार नहीं हैं. पीके का कहना है कि लोकतंत्र में धरना-प्रदर्शन उनका अधिकार है. अधिवक्ता के मुताबिक अगर प्रशांत किशोर पीआर बॉन्ड नहीं भरते हैं तो उन्हें जेल जाना होगा.
प्रशांत किशोर को मिली जमानत
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को जमानत मिल गई है. पटना सिविल कोर्ट ने 25 हजार के निजी मुचलके पर उनको बेल दे दी है. हालांकि पीके को कंडीशनल बेल मिली है लेकिन कोर्ट रूम में बहस चल रही है. वह नॉन कंडीशनल बेल चाहते हैं. ये भी खबर है कि रिहाई के बाद पीके दोबारा से अनशन पर बैठेंगे.
थोड़ी देर में प्रशांत किशोर की कोर्ट में पेशी
प्रशांत किशोर को पीरबहोर सिविल कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी है. प्रशांत किशोर को सुबह 4 बजे पटना गांधी मैदान से गिरफ्तार किया गया है. पिछले पांच दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन कर रहे थे.
PK की गिरफ्तारी के विरोध में धरना प्रदर्शन करेंगे समर्थक
जन सुराज पार्टी के इमाम गंज विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र पासवान ने प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी का विरोध किया है. जितेंद्र पासवान समेत 2000 हजार से अधिक कार्यकर्ता ट्रेन बस और कार से पटना के लिए रवान हुए हैं. कार्यकर्ता पुलिस की करवाई को असंवैधानिक बता रहे हैं. प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के विरोध में राज्य भर में धरना प्रदर्शन होगा. जितेंद्र पासवान ने कहा कि अगर प्रशांत किशोर को रिहा नहीं किया गया तो पूरे बिहार में धरना प्रदर्शन होगा, अभी पार्टी के के निर्णय का इंतजार किया जा रहा.
पीरबहोर सिविल कोर्ट में पेशी होगी
फतुहा में स्वास्थ्य जांच के बाद पटना पुलिस प्रशांत किशोर को पीरबहोर सिविल कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि प्रशांत किशोर पिछले 5 दिनों से गांधी मैदान में आमरण अनशन कर रहे थे. पुलिस ने जगह खाली करने का नोटिस दिया था लेकिन उन्होंने जगह खाली नहीं की. आदेश नहीं मानने के आरोप में प्रशांत किशोर को पुलिस ने सोमवार की सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस प्रशांत किशोर को कोर्ट में पेश करेगी
सूचना मिल रही है कि पटना पुलिस प्रशांत किशोर को कोर्ट में पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी. सोमवार को ही प्रशांत किशोर को 11 बजे कोर्ट में पेश करने की तैयारी है. पीके को पुलिस ने सुबह 4 बजे गांधी मैदान आमरण अनशन स्थल के गिरफ्तार किया. इसके बाद 5 घंटे तक एंबुलेंस में लेकर इधर-उधर घूमती रही.
प्रशांत किशोर को लेकर फतुहा पहुंची पुलिस, मेडिकल चेकअप होगा
5 घंटे इधर-ऊधर घुमाने के बाद पुलिस प्रशांत किशोर लेकर फतुहा पहुंची है. इस दौरान फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशांत किशोर की जांच करायी गयी. पीके ने नौबतपुर में चेकअप कराने से इंकार कर दिया था. अब फतुहा में मेडिकल चेकअप किया जाएगा.
मैं फिर आऊंगा: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर की गिफ्तारी के बाद जन सुराज के एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें प्रशांत किशोर की तस्वीर के साथ कैप्शन मेंं लिखा है मैं फिर आऊंगा.
जन सुराज कार्यालय के बाहर समर्थकों की भीड़
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों में उबाल देखने को मिल रहा है. शेखपुरा स्थित जन सुराज पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस ने बर्बरता से लाठीचार्ज किया है. हम लोगों को भी पीटा है. नीतीश सरकार ने अत्याचार किया है. पुलिस प्रशासन ने जिस तरह प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया है, वह कहीं से भी उचित नहीं है.
जेडीयू ने गिरफ्तारी को बताया जायज
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि वह पटना उच्च न्यायालय के निर्देश की लगातार अवहेलना कर रहे थे. प्रशासन लगातार उनसे आग्रह कर रहा था लेकिन हठधर्मिता के शिकार हो गए थे. पुलिस-प्रशासन ने कानून सम्मत कार्रवाई की है. प्रशांत किशोर वास्तव में प्रचार के भूखे हैं.
प्रशांत किशोर को पटना से बाहर ले जा रही पुलिस
प्रशांत किशोर को पुलिस पटना से बाहर ले जा रही. गिरफ्तारी के बाद पुलिस पहले एम्स ले गयी. इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से कहीं ले जाया जा रहा है. सोमवार की सुबह एक पेट्रोल पंप का वीडियो जन सुराज ने साझा किया है. पंप पर एक एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियां है. दावा किया जा रहा है कि प्रशांत किशोर इसी एंबुलेंस में हैं. उन्हें पटना पुलिस शहर से बाहर ले जा रही है. इस दौरान समर्थक सवाल भी कर रहे हैं लेकिन पुलिस कोई जवाब नहीं दे रही है.
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर बवाल, पुलिस ने समर्थकों को सड़क पर घसीटा
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद पटना में बवाल मचा हुआ है. समर्थक जमकर विरोध जता रहे हैं. प्रशांत किशोर को एंबुलेंस से कहीं ले जाया जा रहा है. जब समर्थकों ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें सड़क पर घसीटने का काम किया. इसका वीडियो भी सामने आया है.
5 घंटे से प्रशांत किशोर को इधर-उधर घूमा रही पुलिस
जन सुराज ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि पुलिस 5 घंटे से प्रशांत किशोर को इधर-उधर घूमा रही है. उन्हें पटना से बाहर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि सुबह 4 बजे प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस प्रशांत किशोर को कहीं और ले जा सकती है?
जन सुराज का कहना है कि प्रशांत किशोर को पुलिस पटना से दूर लेकर जा रही है. प्रशांत किशोर को नए जगह पर ले जाने की कोशिश की जा रही है.
पटना एम्स के बाहर बवाल, समर्थकों का जुटना शुरू
प्रशांत किशोर को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें पटना एम्स ले जाया गया. इस दौरान एम्स के बाहर समर्थक बवाल कर रहे हैं. वहीं काफी संख्या में समर्थक भी जुट गए हैं.
'यह अत्याचार है', प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारने पर समर्थकों का आक्रोश
प्रशांत किशोर के समर्थको का कहना है कि सरकार ने धरना स्थल पर परिवर्तन लाठी चलवाई है. पुलिस ने प्रशांत किशोर को थप्पड़ तक मारा है जो कहीं से भी जायज नहीं है. समर्थक काफी गुस्से में कहा कि यह आंदोलन और तेज होगा. नीतीश सरकार ने अत्याचार किया है.
पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर थे प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर थे. बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों के समर्थन में प्रदर्शन हो रहा है. पिछले 19 दिनों से बीपीएससी परीक्षार्थी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों के इसी मांग को सरकार के समक्ष रख रहे हैं.
पटना एम्स के बाहर समर्थकों पर लाठीचार्ज
जन सुराज पार्टी ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से एम्स ले जाकर अनशन तुड़वाने का प्रयास किया. अनशन तुड़वाने में विफल होने पर प्रशासन प्रशांत किशोर को नए जगह पर ले जाने की कोशिश कर रही है. एम्स के बाहर प्रशांत किशोर को देखने उमड़ी भीड़ पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया है.
सुबह 4 बजे प्रशांत किशोर गिरफ्तार: जन सुराज
पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर लिया. जन सुराज पार्टी ने प्रशांत किशोर के साथ धक्का-मुक्की करते हुए वीडियो भी साझा किया है. कहा कि 'नीतीश कुमार की कायरता देखिए, उनकी पुलिस ने पिछले 5 दिनों से ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को रात 4 बजे जबरन हिरासत में लिया. हजारों युवाओं को अज्ञात जगह पर ले गयी.
धरना स्थल खाली करने का दिया था नोटिस: डीएम
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी की पुष्टि पटना डीएम ने की. प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए डीएम ने कहा कि जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर व कुछ अन्य लोगों के द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के समक्ष अवैध ढंग से धरना दिया जा रहा था. प्रशासन द्वारा वहां से हटकर धरना के लिए निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाने के लिए नोटिस दिया गया था. प्रतिबंधित क्षेत्र में गैर-कानूनी ढंग से धरना देने के कारण गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अनेक बार आग्रह करने तथा पर्याप्त समय देने के बाद भी स्थल खाली नहीं किया गया. 06 जनवरी को सुबह में उन्हें कुछ समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया है. वे लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं. विहित प्रक्रिया के तहत कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवायी की जा रही है.
पटना: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को जमानत मिल गई है. सोमवार की सुबह करीब 4 बजे उनको पटना के गांधी मैदान से उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वह पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे. पीके 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस जब प्रशांत किशोर को धरनास्थल से उठाकर ले जा रही थी, उस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. एक पुलिसकर्मी ने उनको थप्पड़ भी मारा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
LIVE FEED
प्रशांत किशोर को मिली बिना शर्त जमानत, जेल से बाहर निकले
प्रशांत किशोर ने 25000 के मुचलके पर जमानत मिल गई है. उन्होंने सुनवाई के दौरान किसी भी तरह की शर्त मानने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद उन्हें बेऊर जेल ले जाया गया. प्रशांत किशोर को आज ही बिना शर्त जमानत भी मिल गई. वो जेल से बाहर निकल गए हैं. थोड़ी देर में मीडिया से मुखातिब होंगे.
प्रशांत किशोर को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
प्रशांत किशोर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. प्रशांत किशोर ने कहा कि अब वो जेल से ही आंदोलन को जारी रखेंगे. बता दें कि प्रशांत किशोर ने पीआर बॉण्ड भरने से इंकार कर दिया जिसके बाद उन्हें जज ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
जज ने प्रशांत किशोर से दोबारा मिलने से किया इंकार, पीआर बॉण्ड नहीं भरा तो जाना पड़ सकता है जेल
जज ने पीके से मिलने से किया इनकार, वकील वाईवी गिरी प्रशांत किशोर को बॉन्ड भरने के लिए समझा रहे हैं. प्रशांत किशोर को सिविल कोर्ट में शाम 5:00 बजे तक पीआर बॉन्ड भरने का समय दिया गया है.
यदि प्रशांत किशोर बॉन्ड नहीं भरते हैं, तो 5:00 बजे के बाद उन्हें जेल भेजा जा सकता है. प्रशांत किशोर की टीम के सदस्य इस समय बॉन्ड भरने के खिलाफ हैं. ऐसे में यह प्रतीत हो रहा है कि यदि प्रशांत किशोर ने शाम 5:00 बजे तक बॉन्ड नहीं भरा, तो उन्हें जेल भेजा जा सकता है.
प्रशांत किशोर ने जमानत लेने से किया इंकार, बोले-'जेल जाना मंजूर'
प्रशांत किशोर ने बेल लेने से इनकार कर दिया है. अपनी टीम को कहा कि जेल में भी आमरण अनशन जारी रहेगा. पीके ने अपनी टीम के साथियों को कहा कि युवाओं के साथ हो रहे. अन्याय के खिलाफ अगर आवाज उठाना गुनाह है तो जेल जाना मंजूर है.
सशर्त जमानत के लिए प्रशांत किशोर तैयार नहीं!
प्रशांत किशोर के एडवोकेट शिवानंद गिरी ने कहा कि जज मैडम ने 25000 रुपये के नीजी मुचलके पर कंडिशनल बेल दिया है. शर्त ये है कि पीके प्रतिबंधित क्षेत्र में आगे से इस प्रकार धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे. हालांकि वह इस कंडीशन को स्वीकार करने के तैयार नहीं हैं. पीके का कहना है कि लोकतंत्र में धरना-प्रदर्शन उनका अधिकार है. अधिवक्ता के मुताबिक अगर प्रशांत किशोर पीआर बॉन्ड नहीं भरते हैं तो उन्हें जेल जाना होगा.
प्रशांत किशोर को मिली जमानत
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को जमानत मिल गई है. पटना सिविल कोर्ट ने 25 हजार के निजी मुचलके पर उनको बेल दे दी है. हालांकि पीके को कंडीशनल बेल मिली है लेकिन कोर्ट रूम में बहस चल रही है. वह नॉन कंडीशनल बेल चाहते हैं. ये भी खबर है कि रिहाई के बाद पीके दोबारा से अनशन पर बैठेंगे.
थोड़ी देर में प्रशांत किशोर की कोर्ट में पेशी
प्रशांत किशोर को पीरबहोर सिविल कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी है. प्रशांत किशोर को सुबह 4 बजे पटना गांधी मैदान से गिरफ्तार किया गया है. पिछले पांच दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन कर रहे थे.
PK की गिरफ्तारी के विरोध में धरना प्रदर्शन करेंगे समर्थक
जन सुराज पार्टी के इमाम गंज विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र पासवान ने प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी का विरोध किया है. जितेंद्र पासवान समेत 2000 हजार से अधिक कार्यकर्ता ट्रेन बस और कार से पटना के लिए रवान हुए हैं. कार्यकर्ता पुलिस की करवाई को असंवैधानिक बता रहे हैं. प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के विरोध में राज्य भर में धरना प्रदर्शन होगा. जितेंद्र पासवान ने कहा कि अगर प्रशांत किशोर को रिहा नहीं किया गया तो पूरे बिहार में धरना प्रदर्शन होगा, अभी पार्टी के के निर्णय का इंतजार किया जा रहा.
पीरबहोर सिविल कोर्ट में पेशी होगी
फतुहा में स्वास्थ्य जांच के बाद पटना पुलिस प्रशांत किशोर को पीरबहोर सिविल कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि प्रशांत किशोर पिछले 5 दिनों से गांधी मैदान में आमरण अनशन कर रहे थे. पुलिस ने जगह खाली करने का नोटिस दिया था लेकिन उन्होंने जगह खाली नहीं की. आदेश नहीं मानने के आरोप में प्रशांत किशोर को पुलिस ने सोमवार की सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस प्रशांत किशोर को कोर्ट में पेश करेगी
सूचना मिल रही है कि पटना पुलिस प्रशांत किशोर को कोर्ट में पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी. सोमवार को ही प्रशांत किशोर को 11 बजे कोर्ट में पेश करने की तैयारी है. पीके को पुलिस ने सुबह 4 बजे गांधी मैदान आमरण अनशन स्थल के गिरफ्तार किया. इसके बाद 5 घंटे तक एंबुलेंस में लेकर इधर-उधर घूमती रही.
प्रशांत किशोर को लेकर फतुहा पहुंची पुलिस, मेडिकल चेकअप होगा
5 घंटे इधर-ऊधर घुमाने के बाद पुलिस प्रशांत किशोर लेकर फतुहा पहुंची है. इस दौरान फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशांत किशोर की जांच करायी गयी. पीके ने नौबतपुर में चेकअप कराने से इंकार कर दिया था. अब फतुहा में मेडिकल चेकअप किया जाएगा.
मैं फिर आऊंगा: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर की गिफ्तारी के बाद जन सुराज के एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें प्रशांत किशोर की तस्वीर के साथ कैप्शन मेंं लिखा है मैं फिर आऊंगा.
जन सुराज कार्यालय के बाहर समर्थकों की भीड़
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों में उबाल देखने को मिल रहा है. शेखपुरा स्थित जन सुराज पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस ने बर्बरता से लाठीचार्ज किया है. हम लोगों को भी पीटा है. नीतीश सरकार ने अत्याचार किया है. पुलिस प्रशासन ने जिस तरह प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया है, वह कहीं से भी उचित नहीं है.
जेडीयू ने गिरफ्तारी को बताया जायज
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि वह पटना उच्च न्यायालय के निर्देश की लगातार अवहेलना कर रहे थे. प्रशासन लगातार उनसे आग्रह कर रहा था लेकिन हठधर्मिता के शिकार हो गए थे. पुलिस-प्रशासन ने कानून सम्मत कार्रवाई की है. प्रशांत किशोर वास्तव में प्रचार के भूखे हैं.
प्रशांत किशोर को पटना से बाहर ले जा रही पुलिस
प्रशांत किशोर को पुलिस पटना से बाहर ले जा रही. गिरफ्तारी के बाद पुलिस पहले एम्स ले गयी. इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से कहीं ले जाया जा रहा है. सोमवार की सुबह एक पेट्रोल पंप का वीडियो जन सुराज ने साझा किया है. पंप पर एक एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियां है. दावा किया जा रहा है कि प्रशांत किशोर इसी एंबुलेंस में हैं. उन्हें पटना पुलिस शहर से बाहर ले जा रही है. इस दौरान समर्थक सवाल भी कर रहे हैं लेकिन पुलिस कोई जवाब नहीं दे रही है.
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर बवाल, पुलिस ने समर्थकों को सड़क पर घसीटा
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद पटना में बवाल मचा हुआ है. समर्थक जमकर विरोध जता रहे हैं. प्रशांत किशोर को एंबुलेंस से कहीं ले जाया जा रहा है. जब समर्थकों ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें सड़क पर घसीटने का काम किया. इसका वीडियो भी सामने आया है.
5 घंटे से प्रशांत किशोर को इधर-उधर घूमा रही पुलिस
जन सुराज ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि पुलिस 5 घंटे से प्रशांत किशोर को इधर-उधर घूमा रही है. उन्हें पटना से बाहर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि सुबह 4 बजे प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस प्रशांत किशोर को कहीं और ले जा सकती है?
जन सुराज का कहना है कि प्रशांत किशोर को पुलिस पटना से दूर लेकर जा रही है. प्रशांत किशोर को नए जगह पर ले जाने की कोशिश की जा रही है.
पटना एम्स के बाहर बवाल, समर्थकों का जुटना शुरू
प्रशांत किशोर को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें पटना एम्स ले जाया गया. इस दौरान एम्स के बाहर समर्थक बवाल कर रहे हैं. वहीं काफी संख्या में समर्थक भी जुट गए हैं.
'यह अत्याचार है', प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारने पर समर्थकों का आक्रोश
प्रशांत किशोर के समर्थको का कहना है कि सरकार ने धरना स्थल पर परिवर्तन लाठी चलवाई है. पुलिस ने प्रशांत किशोर को थप्पड़ तक मारा है जो कहीं से भी जायज नहीं है. समर्थक काफी गुस्से में कहा कि यह आंदोलन और तेज होगा. नीतीश सरकार ने अत्याचार किया है.
पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर थे प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर थे. बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों के समर्थन में प्रदर्शन हो रहा है. पिछले 19 दिनों से बीपीएससी परीक्षार्थी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों के इसी मांग को सरकार के समक्ष रख रहे हैं.
पटना एम्स के बाहर समर्थकों पर लाठीचार्ज
जन सुराज पार्टी ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से एम्स ले जाकर अनशन तुड़वाने का प्रयास किया. अनशन तुड़वाने में विफल होने पर प्रशासन प्रशांत किशोर को नए जगह पर ले जाने की कोशिश कर रही है. एम्स के बाहर प्रशांत किशोर को देखने उमड़ी भीड़ पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया है.
सुबह 4 बजे प्रशांत किशोर गिरफ्तार: जन सुराज
पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर लिया. जन सुराज पार्टी ने प्रशांत किशोर के साथ धक्का-मुक्की करते हुए वीडियो भी साझा किया है. कहा कि 'नीतीश कुमार की कायरता देखिए, उनकी पुलिस ने पिछले 5 दिनों से ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को रात 4 बजे जबरन हिरासत में लिया. हजारों युवाओं को अज्ञात जगह पर ले गयी.
धरना स्थल खाली करने का दिया था नोटिस: डीएम
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी की पुष्टि पटना डीएम ने की. प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए डीएम ने कहा कि जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर व कुछ अन्य लोगों के द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के समक्ष अवैध ढंग से धरना दिया जा रहा था. प्रशासन द्वारा वहां से हटकर धरना के लिए निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाने के लिए नोटिस दिया गया था. प्रतिबंधित क्षेत्र में गैर-कानूनी ढंग से धरना देने के कारण गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अनेक बार आग्रह करने तथा पर्याप्त समय देने के बाद भी स्थल खाली नहीं किया गया. 06 जनवरी को सुबह में उन्हें कुछ समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया है. वे लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं. विहित प्रक्रिया के तहत कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवायी की जा रही है.