ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला नालंदा, बदमाशों ने की 25 से 30 राउंड फायरिंग - FIRING IN NALANDA

नालंदा गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा है. बदमाशों ने घर पर चढ़कर 25 से 30 राउंड फायरिंग की जिसमें एक श्ख्स घायल है. पढ़ें...

firing in Nalanda
नालंदा में गोलीबारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2025, 7:50 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में गोलियों की तड़तड़ाहट थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते 24 घंटे किशोर की गोली मारकर हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि बदमाशों ने दूसरी वारदात को अंजाम दे दिया. ताजा मामला हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गांव का है. जहां हथियार से लैस अज्ञात बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए गुलनी गांव में घर पर चढ़कर एक शख्स को गोली मार दी और मौके से भाग निकले हैं.

बदमाशों ने एक शख्स को मारी गोली: इस घटना में शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसे आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से शख्स की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जख्मी की पहचान कैलाश प्रसाद के 43 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में की गई है.

शख्स के पेट केआर-पार हुई गोली: घायल शख्स के पेट में दो गोली लगी, जिसमें से एक आर-पार हो गई, तो दूसरी पेट में अटकी हुई बताई जा रही है. हालांकि विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. जिसको लेकर आरोपी और घायल शख्स के बीच एक सप्ताह पूर्व कहासुनी हुई थी. माना जा रहा है कि उसी विवाद में घर पर चढ़कर हत्या की नियत से गोलीबारी की गई है. पीड़ित परिजन ने बताया कि पहले घर पर पथराव किया गया, फिर 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई.

"जमीन को लेकर एक सप्ताह पहले के शख्स से कहासुनी हुई थी. बदमाशों के द्वारा पहले घर पर पथराव किया गया, फिर 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई."-परिजन

घायल के शरीर पर मारपीट के निशान: डॉक्टर के अनुसार घायल शख्स के शरीर पर जख्म के कई निशान पाए गए हैं. जिससे यह प्रतीत होता है कि गोली मारने से पहले उसके साथ पहले मारपीट की गई है. घटना के संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. आगे की जांच में पता चलेगी की गोलीबारी करने के पीछे का कारण क्या है.

"गोलीबारी में एक शख्स के घायल होने का मामला सामने आया है. जिसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."-अभिजीत कुमार, थानाध्यक्ष, हिलसा

पढ़ें-नक्सलियों का उत्पात, लाखों की पोकलेन मशीन को फूंका, फायरिंग कर फैलायी दहशत

नालंदा: बिहार के नालंदा में गोलियों की तड़तड़ाहट थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते 24 घंटे किशोर की गोली मारकर हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि बदमाशों ने दूसरी वारदात को अंजाम दे दिया. ताजा मामला हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गांव का है. जहां हथियार से लैस अज्ञात बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए गुलनी गांव में घर पर चढ़कर एक शख्स को गोली मार दी और मौके से भाग निकले हैं.

बदमाशों ने एक शख्स को मारी गोली: इस घटना में शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसे आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से शख्स की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जख्मी की पहचान कैलाश प्रसाद के 43 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में की गई है.

शख्स के पेट केआर-पार हुई गोली: घायल शख्स के पेट में दो गोली लगी, जिसमें से एक आर-पार हो गई, तो दूसरी पेट में अटकी हुई बताई जा रही है. हालांकि विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. जिसको लेकर आरोपी और घायल शख्स के बीच एक सप्ताह पूर्व कहासुनी हुई थी. माना जा रहा है कि उसी विवाद में घर पर चढ़कर हत्या की नियत से गोलीबारी की गई है. पीड़ित परिजन ने बताया कि पहले घर पर पथराव किया गया, फिर 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई.

"जमीन को लेकर एक सप्ताह पहले के शख्स से कहासुनी हुई थी. बदमाशों के द्वारा पहले घर पर पथराव किया गया, फिर 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई."-परिजन

घायल के शरीर पर मारपीट के निशान: डॉक्टर के अनुसार घायल शख्स के शरीर पर जख्म के कई निशान पाए गए हैं. जिससे यह प्रतीत होता है कि गोली मारने से पहले उसके साथ पहले मारपीट की गई है. घटना के संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. आगे की जांच में पता चलेगी की गोलीबारी करने के पीछे का कारण क्या है.

"गोलीबारी में एक शख्स के घायल होने का मामला सामने आया है. जिसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."-अभिजीत कुमार, थानाध्यक्ष, हिलसा

पढ़ें-नक्सलियों का उत्पात, लाखों की पोकलेन मशीन को फूंका, फायरिंग कर फैलायी दहशत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.