बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिसकी गिरफ्तारी के लिए जल उठा था ढाका, 9 साल बाद चढ़ा मोतिहारी पुलिस के हत्थे - MOTIHARI POLICE

मोतिहारी में हत्या, अपहरण और दुष्कर्म का कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी नौ वर्ष से पुलिस को चकमा दे रहा था.

मोतिहारी में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
मोतिहारी में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2024, 8:52 PM IST

मोतिहारी: बिहार की मोतिहारी पुलिसको एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. अपहरण, दुष्कर्म, चोरी, डकैती सहित विभिन्न कांडों में पिछले नौ वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी शमीम अख्तर को पुलिस ने रक्सौल सीमा से गिरफ्तार किया है. वह नेपाल भागने के फिराक में था. उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे धर दबोचा.

9 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार: मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नौ वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी शमीम अख्तर को ढाका थाना ने गिरफ्तार किया है. इस अपराधी के ऊपर दर्जनों कांड दर्ज है. यह तीन मामलों में फरार चल रहा था. इन तीनों मामलों में इसके खिलाफ पुलिस के द्वारा कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की गई थी.

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात (ETV Bharat)

विधवा महिला से की थी शादी: गिरफ्तार शमीम अख्तर फेनहारा थाना के सिकन्दरपुर का रहने वाला है. उसने ढाका आजाद चौक के समीप घर बनाकर रहता था. उसने सीतामढ़ी की एक विधवा महिला से शादी कर उसकी नाबालिग बेटी के साथ ढाका आया था. महिला के पति की हत्या का आरोप भी उसपर लगा था. कुछ दिनों के बाद महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई.

नाबालिग बेटी को देता था नशे की सुई:बताया जाता है कि महिला की मौत के बाद शमीम अख्तर ने उसकी नाबालिग बेटी को नशा की सुई देकर उसके साथ बलात्कार करने लगा. वर्ष 2015 में पुलिस चोरी की गाड़ी की तलाश में शमीम अख्तर के आजाद चौक स्थित उसके घर पहुंची तो घर में ताला लगा था और शमीम अख्तर फरार था. जांच के बाद पुलिस जब शमीम अख्तर के घर से लौटने को हुई तो उसकी खिड़की से एक लड़की आवाज लगाती मिली. उसके बाद पुलिस ने घर का ताला तोड़कर बाहर निकाला और उससे पूछताछ की तो शमीम अख्तर के कारनामे सामने आया.

सेक्स रैकेट चलाने का खुलासा हुआ:लड़की ने बताया कि उसके माता और पिता की हत्या शमीम अख्तर ने किया है और उसे नशे की सुई देकर उसके साथ बलात्कार करता था. शमीम के घर की जांच करने पर नशे की सुई समेत कई आपत्तिजनक सामान मिले. पुलिस जांच में शमीम द्वारा सेक्स रैकेट भी चलाने का खुलासा हुआ. जिसमें कई सफेदपोश के नाम भी सामने आए.

उग्र आंदोलन से ढाका जल गया था: सफेदपोश के नाम सामने आने के बाद ढाका शहर महीनों तक आंदोलन की धरती बनी रही. लोगों के उग्र आंदोलन से ढाका जल गया था. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई।लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद शमीम अख्तर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।आखिरकार नौ वर्षों बाद शमीम अख्तर को भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

"मोतिहारी पुलिस ने कुख्यात अपराधी शमीम अख्तर को ढाका थाना ने गिरफ्तार किया है. इस अपराधी के ऊपर दर्जनों कांड दर्ज है. यह तीन मामलों में फरार चल रहा था. इसके ऊपर बलात्कार और धोखाधड़ी समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है."-स्वर्ण प्रभात, एसपी

ये भी पढ़ें

मोतिहारी में तेल टैंकर से एक करोड़ का गांजा बरामद, दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार

बिहार में पुलिस टीम पर पत्थरबाजी, मोतिहारी में पैक्स चुनाव की रैली रोकने गई थी टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details