हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में हुए फौजी के भाई हत्याकांड का खुलासा, बर्थ डे पार्टी में कहासुनी के बाद दिया वारदात को अंजाम - Youth Murder in Bhiwani - YOUTH MURDER IN BHIWANI

Youth Murder in Bhiwani: भिवानी में एक फौजी के सामने उसके भाई की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बर्थ डे पार्टी में मामूली कहासुनी के चलते उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Youth Murder in Bhiwani
पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 10, 2024, 9:54 PM IST

भिवानी: भिवानी पुलिस ने एक फौजी के सामने उसी के भाई के हत्याकांड का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो दिन में तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन हैरानी की बात है कि इस हत्याकांड को शराब पीने के बाद हुए मामूली कहासुनी को लेकर अंजाम दिया गया था.

भिवानी मिनी बाइपास पर कदम अस्पताल के सामने 7 अगस्त की शाम को कुछ युवकों ने एक फौजी के सामने उसके जवान भाई को देखते ही देखते चाकुओं व पेचकस से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि 7 अगस्त को अजीतपुर गांव निवासी नवीन अपने फौजी भाई संदीप को छुट्टी मिलने पर गुरुग्राम से लेकर अपने गांव जा रहा था. 28 जुलाई को उसकी बुआ के लड़के आकाश की बर्थडे पार्टी में शराब पीकर कुछ दोस्तों से कहा सुनी हुई थी. आरोप है कि उसी को लेकर आकाश ने नवीन व कहासुनी वाले उसके दोस्तों को कदम अस्पताल के पास समझौता करवाने के लिए बुलाया था. बताया जा रहा है कि वहां फौजी के सामने ही नवीन को उसके दोस्तों ने चाकू और पेचकस से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया.

नवीन हत्याकांड का खुलासा करते हुए औद्योगिक क्षेत्र थाना के प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि नवीन की हत्या बर्थडे पार्टी में शराब पीकर हुई कहासुनी को लेकर ही की गई थी. उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपी सुमित, तरुण और अर्चित को गिरफ्तार करके दो दिन की रिमांड पर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने चाकू और पेचकस से हमला कर नवीन की हत्या की थी. बीच बचाव करने पर मृतक के फौजी भाई संदीप को भी चोटें आई थी.

ये भी पढ़ें- भिवानी में बीच सड़क पर युवक की हत्या, चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, परिजनों ने दोस्त पर जताया हत्या का शक

ये भी पढ़ें:अमेरिका से 26 दिन बाद करनाल पहुंचा मोनू का शव, 12 जुलाई को हुई थी हत्या, अंतिम संस्कार में रो पड़ा इलाका

ABOUT THE AUTHOR

...view details