जेडीयू नेता सौरभ हत्याकांड पर बोले रामकृपाल पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के पुनपुन थाना क्षेत्र के बडहियाकोला गांव के पास शादी समारोह से वापस लौट रहे जेडीयू नेता सौरभ कुमार की हत्या कर दी गई थी. बाईक सवार अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई, जिससे उनके सिर में दो गोली लगी. वहीं सौरभ के साथ आ रहे दोस्त मुनमुन को भी कमर में गोली लगी है, जो अभी पटना के कंकड़बाग में इलाजरत है.
रामकृपाल यादव ने की जल्द कार्रवाई की बात: बता दें कि इस घटना में सौरभ कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी. मौत के बाद सियासी भूचाल आ गया है, सौरव कुमार सीएम नितीश कुमार के काफी गरीबी माने जाते थे और कई बड़े नेताओं के साथ भी उनके बढ़िया संबंध रहे हैं. वो टीम सौरभ करके पुनपुन में एक संगठन भी चलाते थे जिसमें सैकड़ों युवा काम करते हैं. वहीं घटना के बाद पहुंचे पाटलिपुत्र प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने कहा है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो और स्पीड ट्रायल चलाकर उन्हें फांसी की सजा दी जाए.
"सौरभ कुमार का चले जाना जेडीयू के युवाओं में काफी अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई करना संभव नहीं है. सौरभ जेडीयू के युवा कमेटी में काफी मेहनती नेता थे. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो और स्पीडी ट्रायल चला कर उन्हें फांसी की सजा दी जाए."-रामकृपाल यादव, पाटलिपुत्रा प्रत्याशी
रिसेप्शन पार्टी से लौट रहे थे सौरभ:सौरभ अपने दोस्त मुनमुन के साथ रात 12:00 बजे एक शादी के रिसेप्शन से लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसके बाद 5 गोली लगने के कारण सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं साथ में खड़े उसके दोस्त को भी तीन गोली लगी है, जिस वजह से उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. बता दें कि मृतक सौरव प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे.
पढ़ें-दूसरे फेज के मतदान से पहले पटना में JDU नेता की हत्या, साथी घायल, विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल - Murder In Patna