उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने रिक्शा चालक पर लाठी डंडों से किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत - Murder in Unnao - MURDER IN UNNAO

उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोगों (Murder in Unnao) ने एक रिक्शा चालक युवक को लाठी डंडों से मारपीट अधमरा कर दिया. राहगीरों ने किसी तरह बेशोश की हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई.

थाना कोतवाली उन्नाव.
थाना कोतवाली उन्नाव. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 3:09 PM IST

उन्नाव में रिक्शा चालक की हत्या. (Video Credit-Etv Bharat)

उन्नाव: उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के गदन खेड़ा बाईपास पर मंगलवार शाम एक रिक्शा चालक को कुछ अज्ञात लोगों ने लाठी डंडों से पीट कर अधमर कर दिया. राहगीरों ने आसपास के लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उसकी बुधवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के अनुसार उन्नाव क्षेत्र के जवाहर खेड़ा का रहने वाला सियाराम (22) रिक्शा चलाता था. मंगलवार को सियाराम उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित गदन खेड़ा बाईपास पर खड़ा हुआ था. बताया गया कि गदन खेड़ा बाईपास पर लकी ऑटो पार्ट्स के पास अचानक कुछ अज्ञात लोग आए और सियाराम को लाठी डंडों से पीटने लगे. आसापास के लोग कुछ समझ पाते तब तक दबंगों ने सियाराम को मारपीट कर अधमरा कर दिया. आसपास भीड़ जुटती देख हमलावर भाग निकले.

पास के मौजूद रिक्शा चालकों ने राहगीरों की मदद से सियाराम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां बुधवार को सियाराम को दम तोड़ दिया. इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.




यह भी पढ़ें : गंदी हरकत करने के लिए उन्नाव में किशोरी के घर घुसा युवक मिला मृत, दुपट्टे से कसा मिला गला

यह भी पढ़ें : गाली देने से मना करने पर नशे में धुत बड़े भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details