बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मीट की दुकान से चाकू लेकर आया और भाई की कर दी हत्या, बचाने गए दो लोगों पर भी किया हमला - SIWAN MURDER

सिवान में हत्या का मामला सामने आया है. एक सख्स ने अपने ही भाई की चाकू गोदकर हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर

सिवान में चाकू से गोदकर हत्या
सिवान में चाकू से गोदकर हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2025, 7:14 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में सनसनीखेज मर्डर का मामला सामने आया है. बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ीदरगाह के कुरैशी मोहल्ला की है. जहां मीट की दुकान पर चचेरे भाई ने अपने ही भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. भाई की हत्या मांस काटने वाले बड़े चाकू से की गई है. मौका-ए-वारदात से पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

सिवान में चाकू से भाई की हत्या: दरअसल, कुरैशी मोहल्ला निवासी कासिम मियां का पुत्र मीट की दुकान पर बैठा था. तभी उसका चचेरा भाई तबरेज कुरैशी आया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसके चीखने की आवाज सुनकर बचाने आये दो लोगों पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया है. जख्मी के शरीर और पेट में चाकू लग गए. परिजनों ने इलाज के लिए घायल को सिवान ले गए जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

हमलावर मौके से फरार:मृतक की पहचान कासिम मियां के पुत्र नौशाद कुरैशी के रूप में हुई है. वहीं दो अन्य घायल की पहचान कासिम कुरैशी एवं परवेज कुरैशी के रूप में हुई है. घटना के सूचना बरहड़िया थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं हमलावर मौके से फरार हो गया है.

सिवान में एक व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है."-अमितेश कुमार, एसपी, सिवान

पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार: सिवान एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि बड़हरिया थाना को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह मोहल्ला में आपसी विवाद को लेकर दो भाइयों में मारपीट हुई है. फौरन बरहड़िया थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंचे जहां आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि दो चचेरे भाईयों के बीच किसी निजी मामले को लेकर विवाद हुआ.पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details