पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में चाक चौबंद व्यवस्था है, लेकिन राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए दो लोगों को गोली मार दी. घटना आपसी रंजिस को लेकर अंजाम दिया गया है. बताया जाता जिन दो लोगों को गोली मारी गई है, वहआपस में चाचा-भतीजे लगते थे. वहीं मृतक ईंट-भट्ठा का मालिक था.
मनेर में गोलीबारी से दहला इलाका: मिली जानकारी के अनुसार मनेर थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी पोखर गांव के नजदीक बीते रात ईंट भट्ठा मालिक देव कुमार राय अपने भतीजे बिट्टू के साथ बाइक से घर जा रहा था, तभी घात लगाए बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने दोनों को घेर कर फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. दोनों को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देव कुमार राय की मौके पर मौत हो गई, जबकि भतीजा घायल है, जिसका इलाज चल रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम और दानापुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा मौका-ए-वारदात पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये थे. इधर अगले दिन सुबह में पटना एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इधर मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.