नालंदा:बिहार के नालंदा मेंविवाहिता की हत्याका मामला प्रकाश में आया है. घटना बिहार थाना क्षेत्र का है. जहां एक शख्स ने अपनी भाभी के साथ मिलकर अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ का इंजेक्शन लगाकर कथित तौर पर हत्या कर दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिहाशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
"सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी."-राम शंकर सिंह, बिहार थानाध्यक्ष
क्या है मामला:घटना के संबंध में मृतका की मां ने बताया कि बेटी की शादी जुलाई 2023 में हुई थी. शादी के बाद पति और पत्नी में नहीं बन रही थी. ससुराल के लोग कथित रूप से विवाहिता के साथ मारपीट करते थे. इस बीच पत्नी को पति के अपने भाभी से अवैध संबंध होने का पता चला. जिसका वह विरोध कर रही थी. जब वह पति का इसके लिए विरोध करती तो उसे अक्सर मारपीट किया करता था.
नशे का इंजेक्शन के ओवरडोज से हुई मौत: पति के करतूत से परेशान होकर मृतका ने अपने परिजनों से बताई. इस बात से आहत लड़की की मां ने उसे बुलाकर मायके ले आई है. उससे पूर्व मृतका के पति अपनी भाभी के साथ मिलकर उसे नशे की सुई जबरदस्ती दिला दिया. इंजेक्शन के ओवरडोज से वह बीमार पड़ गई और उसके एक माह के भीतर लड़की की इलाज के क्रम में मौत हो गई. जिसके बाद मृतका के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.