नालंदा:बिहार केनालंदा में महज 300 रुपये के लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए विम्स पावापुरी से सदर अस्पताल लाया गया, जहां अमानवीयता की हदें पार करते हुए एंबुलेंस कर्मी ने स्ट्रेचर साफ करने के लिए 250 रुपये की मांग की. रुपये नहीं देने पर पीड़ित परिवार से जबरन स्ट्रेचर धुलवाया गया. पहले परिजन की हत्या फिर एंबुलेंस कर्मी की बेरूखी से पीड़ित परिवार आहत है.
क्या है घटनाः नूरसराय थाना क्षेत्र के अजयपुर गांव की घटना है. मृतक की पहचान विलट मिस्त्री के 55 वर्षीय पुत्र सदन मिस्त्री के रुप में की गयी. घटना के संबंध मृतक के पुत्र ने बताया कि गुरुवार देर रात नशे में धुत्त आधे दर्जन की संख्या में बदमाशों ने घर के बाहर बैठे पिता को लाठी डंडे से पीटा. जब बीच बचाव के लिए घर के अन्य सदस्य पहुंचे तो उन्हें भी पीटा गया. सदन मिस्त्री बुरी तरह जख्मी हो गया था. इलाज के लिए विम्स पावापुरी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.