बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में चाकू गोदकर युवक की हत्या, विवाद के बाद छोड़ दिया था गांव, 21 अगस्त को लौटा था घर - Murder in Motihari - MURDER IN MOTIHARI

मोतिहारी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. इस घटना के बाद दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गयी. इस कांड में पुलिस दो युवकों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

Murder in Motihari
मोतिहारी में हत्या. (सांकेतिक तस्वीर.)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2024, 10:01 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में चाकू से गोद कर एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान जोगौलिया टोला के रहने वाले नूर मोहमद के 22 वर्षीय पुत्र मो.नजमत के रूप में हुई है. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार नजमत कुछ दिनों से बाहर रह रहा था, 21 अगस्त को वापस गांव लौटा था. पुलिस दो युवकों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है.

जांच करने पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)

कैसे घटी घटनाः मो. नजमद अपने दोस्त के साथ घूमने निकला था. घर लौटने के दौरान रास्ते में घात लगाए चार बदमाशों ने उसे घेर लिया. बदमाशों ने उसके अन्य साथियों को भाग जाने के लिए कहा. फिर बदमाशों ने नजमत पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. नजमत के दोस्त वहां से भाग कर गांव में आए और घटना की जानकारी दी. जिसके बाद गांव के लोग घटनास्थल पर गए, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. नजमत की मौत हो चुकी थी.

घटना का कारणः मिली जानकारी के अनुसार नजमत का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उस लड़की से निकाह करना चाहता था, लेकिन नजमत की मां ने इससे इनकार कर दिया. छह माह पूर्व लड़की का निकाह हो गया. निकाह के तीन माह बाद लड़की अपने मायके आई थी. एक दिन नजमत उसके घर पर गया था तभी उसके घर वाले आ गये. लड़की ने उसे खिड़की से भगा दिया. जिसके बाद से दोनों परिवारों के बीच तनाव चल रहा था. इस बीच नजमत गांव से बाहर चला गया. उस घटना के बाद 21 अगस्त को घर आया था.

"हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों के आरोप के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है."- सुबोध कुमार, डीएसपी, पकड़ीदयाल

इसे भी पढ़ेंःरात 11 बजे तक भाई के साथ मोबाइल देखा, सुबह घर से 800 मीटर दूर बोरे में खून से लथपथ मिला शव - MOTIHARI MURDER

ABOUT THE AUTHOR

...view details