मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के झड़वा कब्रिस्तान के पास की है. जहां मृतक मस्जिद में जुमा का नमाज पढ़ने के बाद वह कब्रिस्तान में अपने माता-पिता के कब्र पर दुआ मांगने जा रहा था. उसी दौरान अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर फरारहो गए. जख्मी युवक को इलाज के लिए मोतिहारी ले जाने के क्रम में उसकी मौत में मौत हो गई.
मोतिहारी में युवक की हत्या: मृतक की पहचान झड़वा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय मो.तबरेज के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मो. तबरेज शुक्रवार को जुमा का नमाज अदा करने गांव के मस्जिद में गया था. मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद वह कब्रिस्तान में अपने माता-पिता के कब्र पर दुआ मांगने जा रहा था. इसी दौरान बुलेट बाइक से दो अपराधी उसके नजदीक आए और उसके सिर में गोली मारकर फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और जख्मी को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा.जहां उसकी मौत हो गई.
"एक युवक की गोली मार कर हत्या किए जाने की जानकारी मिली है. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. प्रथम दृष्टया हत्या का कारण आपसी रंजिश प्रतीत हो रहा है. मृतक का अपराधिक इतिहास है. हाल ही में जेल से आया है. तीन साल से वह जेल में था. पिपरा कोठी थाना क्षेत्र में वर्ष 2022 में हुए ट्रक लूटकांड में फरार चल रहा था."- रंजन कुमार, अरेराज डीएसपी
जांच में जुटी पुलिस:घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक का अपराधिक इतिहास भी रहा है. हालांकि,घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में पहुंचने पर चिकित्सकों ने तबरेज को मृत घोषित कर दिया.