बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नशेड़ी पिता ने दिव्यांग बेटे को गला दबाकर मार डाला, चाकू से कई अंगों को काटा, फिर एक आंख निकाल ली - KAIMUR SON MURDER

कैमूर में एक कलयुगी पिता की बर्बरता का मामला सामने आया है. जहां शराब के नशे में दिव्यांग बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी.

KAIMUR SON MURDER
कैमूर में हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 9 hours ago

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शराब के नशे में एक पिता ने अपने दिव्यांग पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर चाकू से शरीर के कई अंगों को काटा. इतना करने के बाद भी सनकी पिता नहीं रूका और मृत बेटे की एक आंख भी निकाल ली. मामला भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव का है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

कैमूर में शराबी पिता: पुलिस और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर दरिंदगी का नमूना देखकर चौंक गए. 14 साल के बेटे का डेड बॉडी देखने के बाद कोई यकीन करने को तैयार नहीं था कि नशे में एक पिता ने अपने दिव्यांग बेटे के साथ ऐसा किया होगा. मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव निवासी विनोद राम के 14 वर्षीय पुत्र आजाद कुमार के रूप में हुई है.

कैमूर में पूछताछ करती पुलिस (ETV Bharat)

नशे में रोज करता था मारपीट: सदर अस्पताल पहुंची मृतक की मां ने बताया कि उसका पति हमेशा ही शराब पीकर घर में सभी के साथ मारपीट करता था. गुरुवार की रात भी घर में हमलोगों के साथ मारपीट कर रहा था. हम सभी घर से भाग गए. एक बार भी अंदाजा नहीं लगा कि दिव्यांग बेटा को वह कुछ करेगा. अपने बड़े बेटे को लेकर ननद के पास कुदरा चली गई.

बेटे को मारकर हो गया फरार:मृतक की मां ने बताया कि आज सुबह पता चला कि मेरे पति ने आजाद को गला दबाकर मार दिया. चाकू से उसके पैर की उंगली समेत कई अंगों को काट दिया और आंख फोड़ दिया. हमलोग घर पहुंचे तो वह शव घर में छोड़ कर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया. जहां मौके पर पहुंचे एसपी ललित मोहन शर्मा और भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.

कैमूर में कलयूगी पिता की करतूत (ETV Bharat)

"अखलासपुर गांव में पिता ने अपने पुत्र की हत्या कर दी है.अनुसंधान में पता चला कि आरोपी शराब पीकर हमेशा से घर में मारपीट करता था. शराब के नशे में ही घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि उस एरिया में शराब कहां मिल रहा है. जल्द ही आरोपी पिता को गिरफ्तार किया जाएगा."-शिव शंकर कुमार, एसडीपीओ, भभुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details