छपरा: बिहार के छपरा में एकयुवक की हत्यासे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के विरोध में गुस्साए परिजनों ने नगरा मुख्य चौक पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. जिससे क्षेत्र में यातायात पूरी तरह ठप हो गया. सोमवार देर रात युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई. उसका शव मंगलवार सुबह गांव के बांसवाड़ी जंगल में मिला.
"युवक की हत्या हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है."-विजय कुमार रंजन, पुलिस इंस्पेक्टर, नगरा थाना
छपरा में युवक की गला दबाकर हत्या: मृतक की पहचान नवलपुर गांव निवासी दशरथ साह के बेटे राजन कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि राजन कुमार सोमवार रात किसी शादी समारोह में काम करने गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: हत्या के विरोध में ग्रामीणों और परिजनों ने नगरा मुख्य चौक पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. इससे छपरा, मसरख, जलालपुर और गड़खा की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना पर घटनास्थल पर थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने पहुंचकर जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने में लगे हैं.
परिजनों में मचा कोहराम: परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया. मंगलवार सुबह जंगल में उसका शव बरामद होने की खबर गांव में फैलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोककर बुरा हाल है.