बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बहन की डोली की जगह उठी भाई की अर्थी, विवाह भवन जाते समय अपराधियों ने मार दी गोली - MURDER IN BIHIYA

बिहियां में बहन की शादी में शामिल होने जा रहे भाई को बेखौफ अपराधियों ने गोली मार दी. शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.

Murder in Bihiya
बिहियां में हत्या.(प्रतीकात्मक तस्वीर) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2024, 9:22 PM IST

भोजपुर: बहन की हाथों में मेहंदी लगी थी. घरवाले उसे सजा रहे थे. सजे हुए मंडप में खुशियों की तैयारियां जोरों पर थीं. शहनाई बज रही थी. लेकिन किसी को क्या पता था कि बारात से पहले भाई की अर्थी पहुंचेगी. बिहार के भोजपुर में शनिवार को ऐसा ही हुआ. बिहियां के विवाह भवन में होने वाली बहन की शादी में शामिल होने जा रहे भाई को बेखौफ अपराधियों ने रास्ते में गोली मार दी. शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं. बहन की विदाई की जगह भाई को अंतिम विदाई देने की तैयारी करनी पड़ी.

क्या है घटनाः घटना करनामेपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर बस स्टैंड के समीप की है. करनामेपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव के रहने वाले सुरेंद्र सिंह के पुत्र राज सिंह को गोली मार दी गई. वह बाइक से बहन के शादी में शामिल होने के लिए ईश्वरपुरा से बिहियां जा रहा था. बाइक पर साथ में उसके चाचा भी बैठे थे. गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए आरा के निजी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

गमगीन परिजन. (ETV Bharat)

क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शीः मृतक के चाचा ने बताया कि वह और राज दोनों बुलेट से शादी में शामिल होने के लिए बिहियां लॉज में जा रहे थे, तभी करनामेपुर बस स्टैंड के समीप गोली मारी गयी. उन्होंने गोली मारने का आरोप राज के साथी साकेत पर लगाया. कहा कि साकेत के साथ चार बदमाश थे. राज के चाचा ने बताया कि स्कूल के दिनों में साकेत के साथ राज का कुछ विवाद हुआ था. आशंका जतायी कि उसी विवाद में गोली मारी गयी होगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गमगीन परिजन. (ETV Bharat)

"युवक को गोली मारने की सूचना है. उसकी मौत हो गई है, यह जानकारी मिली है. लेकिन अभी तक मृतक के परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. अन्य लोगों से पूछताछ में पता चला है कि युवक के साथ किसी का विवाद था, उसी में गोली मारी गई है."- चंदन कुमार, कारनामेपुर थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंःआरा में बदमाशों ने 8वीं कक्षा के छात्र को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details