बगहा: बिहार के बगहा में मंगलवार को गंडक नदी में बालू में दफन किया गया शव बरामद हुआ था. नारायणपुर घाट के ग्रामीणों ने पुलिस को अज्ञात शव के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद पटखौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को बाहर निकाला. शव की पहचान के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया, जिसके बाद बुधवार को शव की पहचान कर ली गई. परिजनों ने उसके दोस्त पर हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस जांच कर रही है.
क्या है घटनाः मृत युवक पटखौली थाना अंतर्गत नरवल बरवल गांव का रहनेवाला था. मृत युवक की मां ने बताया कि रविवार की शाम वह सब्जी लेकर घर आया था. उसने आलू का भुजिया बनाकर रखने को कहा. उसने कहा कि दोस्त का फोन आया है, वे बुला रहे हैं. मिलकर आता हूं. उसके जाने के बाद 9 बजे रात में बेटा का कॉल आया, उसने कहा कि नारायणपुर में दोस्तों के साथ हूं. फिर मोबाइल बंद हो गया. देर रात उसके नंबर से बेटी के नंबर पर मैसेज आया कि दोस्तों के साथ मुंबई जा रहा हूं. इसके बाद फिर से उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया.
कॉल डिटेल खंगाला जा रहाः युवक की मां ने बताया कि दूसरे दिन पुलिस को एक शव मिला. उस शव का वीडियो सोशल साइट्स के माध्यम से उनलोगों को मिला, तो पता चला कि उनके बेटे की हत्या हो चुकी है. घटना के बाद शव पहुंचते हैं लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. प्रेम प्रसंग में हत्या होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मृत युवक का कॉल डिटेल खंगाल रही है. बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज मौके पर पहुंचकर शव के दफनाए हुए स्पॉट का मुआयना किया.