नई दिल्लीःपूर्वी जिले के प्रीत विहार इलाके के एक रेस्टोरेंट में कर्मचारियों के बीच झगड़े में एक कर्मचारी ने दूसरे की डंबल से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए. फरार कर्मचारियों की तलाश की जा रही है.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि मृतक की पहचान प्रकाश थापा के तौर पर हुई है. प्रकाश चाइनीस फूड का कारीगर था. डीसीपी ने बताया कि प्रीत विहार में रहने वाली तृप्ति रस्तोगी प्रीत विहार इलाके के शंकर विहार में दीदी फूड कॉर्नर के नाम से रेस्टोरेंट चलाती है. उनके कुछ कर्मचारी रात में रेस्टोरेंट में ही रहते है. बुधवार रात तकरीबन 2:00 बजे उनके दो कर्मचारी सूरज और प्रकाश के बीच झगड़ा हो गया.
झगड़े के दौरान सूरज ने प्रकाश के सिर पर डंबल से वार कर दिया और वहां से फरार हो गया. तृप्ति रस्तोगी को तकरीबन 2:30 बजे प्रकाश और सूरज के बीच मारपीट की सूचना मिली. सूचना मिलते ही वह रेस्टोरेंट पहुंची प्रकाश खून से लथपथ था. उन्होंने उसके सिर पर कपड़े की पट्टी बांधी. सुबह प्रकाश को रघु प्लेस के संजीवनी क्लिनिक ले जाया गया. वह उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हेडक्वार अस्पताल रेफर कर दिया गया. तकरीबन 10 बजे सुबह प्रकाश को हेड गवार अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.