दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट में पार्टी मना रहे कर्मचारियों के बीच हुआ झगड़ा, एक ने दूसरे की ली जान, आरोपी फरार - MURDER CASES IN DELHI NCR

-दिल्ली NCR में हाल के दिनों में हत्या की कई वारदात -पुलिस ने हत्या के कई आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली NCR में हाल के दिनों में हत्या की कई वारदात
दिल्ली NCR में हाल के दिनों में हत्या की कई वारदात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 12 hours ago

नई दिल्लीःपूर्वी जिले के प्रीत विहार इलाके के एक रेस्टोरेंट में कर्मचारियों के बीच झगड़े में एक कर्मचारी ने दूसरे की डंबल से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए. फरार कर्मचारियों की तलाश की जा रही है.

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि मृतक की पहचान प्रकाश थापा के तौर पर हुई है. प्रकाश चाइनीस फूड का कारीगर था. डीसीपी ने बताया कि प्रीत विहार में रहने वाली तृप्ति रस्तोगी प्रीत विहार इलाके के शंकर विहार में दीदी फूड कॉर्नर के नाम से रेस्टोरेंट चलाती है. उनके कुछ कर्मचारी रात में रेस्टोरेंट में ही रहते है. बुधवार रात तकरीबन 2:00 बजे उनके दो कर्मचारी सूरज और प्रकाश के बीच झगड़ा हो गया.

झगड़े के दौरान सूरज ने प्रकाश के सिर पर डंबल से वार कर दिया और वहां से फरार हो गया. तृप्ति रस्तोगी को तकरीबन 2:30 बजे प्रकाश और सूरज के बीच मारपीट की सूचना मिली. सूचना मिलते ही वह रेस्टोरेंट पहुंची प्रकाश खून से लथपथ था. उन्होंने उसके सिर पर कपड़े की पट्टी बांधी. सुबह प्रकाश को रघु प्लेस के संजीवनी क्लिनिक ले जाया गया. वह उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हेडक्वार अस्पताल रेफर कर दिया गया. तकरीबन 10 बजे सुबह प्रकाश को हेड गवार अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. धारा 105 और 238 BNS (304 और 201 IPC) के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी सूरज की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि देर रात रेस्टोरेंट के स्टाफ आपस में मिलकर पार्टी मना रहे थे. इसी दौरान प्रकाश और सूरज के बीच झगड़ा हो गया. इसी झगड़े में सूरज ने प्रकाश की जान ले ली. -अपूर्वा गुप्ता, DCP, पूर्वी दिल्ली-

मृतक के पिता मान सिंह थापा ने बताया कि उनके बेटे की 22 साल उम्र थी. वह चाइनीज फूड का कारीगर था और रेटोरेंट में ही रहता था. बतादें कि दिल्ली NCR में हाल के दिनों में हत्या की कई वारदात सामने आई हैं. मामूली बात पर हत्या की जा रही है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details