नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने मकोका मामले के आरोपी और आप विधायक नरेश बाल्यान ने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी.
नरेश बाल्यान ने राऊज एवेन्यू कोर्ट की ओर से जमानत याचिका खारिज करने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. बता दें कि 15 जनवरी को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बाल्यान की जमानत याचिका खारिज कर दिया था. राऊज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने नरेश बाल्यान की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि अपने बयान में उन्होंने कपिल सांगवान उर्फ नंदू के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस ने कहा था कि सह-आरोपियों के इकबालिया बयानों का हवाला देते हुए कहा कि कि नरेश बाल्यान नंदू के संगठित अपराध सिंडिकेट में एक मददगार और साजिशकर्ता है. दिल्ली पुलिस ने कहा था कि नरेश बाल्यान ने सिंडिकेट के एक सदस्य को पैसे भी मुहैया कराए थे.
बता दें कि 4 जनवरी को मकोका से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस ने पहला चार्जशीट दाखिल किया था. दिल्ली पुलिस ने मामले में एक आरोपी रितिक पीटर के खिलाफ मकोका की धारा 3 के तहत लगभग 300 पेजों की चार्जशीट दाखिल किया है. बता दें कि 4 दिसंबर को वसूली के मामले में नरेश बाल्यान को जमानत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मकोका के मामले में गिरफ्तार कर लिया था. दिल्ली पुलिस ने वसूली के मामले में नरेश बाल्यान को 30 नवंबर की रात में गिरफ्तार किया था.
ऑडियो क्लिप हुआ था जारी
इससे पहले बीजेपी ने नरेश बाल्यान का एक ऑडिया क्लिप जारी किया था जिसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और बाल्यान के बीच बातचीत थी. इस ऑडियो क्लिप को शेयर करते हुए बीजेपी ने नरेश बाल्यान पर वसूली का आरोप लगाया था. इसी ऑडियो क्लिप के आने के बाद नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था और पूछताछ के बाद नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया गया था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक नरेश बाल्यान और गैंगस्टर के बीच बातचीत का ये मामला 2023 का है. इसे लेकर 2023 में एफआईआर दर्ज करायी गई थी. कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगस्टर है जो फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है. कपिल सांगवान पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में ही रह रहा है. कपिल सांगवान और नरेश बाल्यान दोनों दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं. कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है. कपिल सांगवान को बल्लू पहलवान और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का भी मास्टरमाइंड माना जाता है. नरेश बाल्यान 2015 से उत्तम नगर विधानसभा सीट से आप विधायक है.
ये भी पढ़ें :