उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किशोरी की मौत का मामला, सात महीने बाद कोर्ट के आदेश पर मां और सौतले पिता पर हत्या का मुकदमा दर्ज - TEENAGERA DEATH CASE

किशोरी की मौत के करीब सात महीने बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया. मामला देहरादून के त्यूणी क्षेत्र का है.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2024, 6:45 PM IST

विकासनगर: उत्तराखंड में देहरादून जिले के त्यूणी क्षेत्र में करीब सात महीने पहले टोंस नदी के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिली किशोरी की लाश के मामले पुलिस ने हत्या की आशांका जताते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोर्ट ने आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

मृतक किशोरी के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए कोर्ट मे अर्जी दी थी. जिस पर कोर्ट ने त्यूणी थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. बता दें कि करीब सात महीने पहले त्यूणी क्षेत्र में किशोरी का शव टोंस नदी के किनारे पेड़ से लटका हुआ मिला था. किशोरी के पिता ने हत्या का आशंका जताई थी.

पिता का आरोप है कि उसकी मां ने ही सौतेले पिता के साथ मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है. पुलिस ने इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया था. आखिर में मृतक किशोरी के पिता इंसाफ के लिए कोर्ट की शरण में गया और कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया. कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.

त्यूणी थानाध्यक्ष आशीष रवियान ने बताया कि इस मामले में मृतका की मां और सौतेले पिता समेत अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में मृतका के पिता ने अदालत में अर्जी दी थी .आरोप लगाया है कि बेटी की हत्या उसकी मां ने ही सौतेले पिता समेत अन्य लोगों के साथ मिलकर की. पुलिस घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जांच कर रही है.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details