उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में अतिक्रमण पर नगर निगम सख्त, आठ प्रतिष्ठानों पर की कारवाई - ALMORA ENCROACHMENT ACTION

8 दुकानदारों से कुल 1400 रुपए नगद जुर्माना वसूला, कईयों को दी गई सख्त हिदायत

ALMORA ENCROACHMENT ACTION
अल्मोड़ा में अतिक्रमण पर नगर निगम सख्त (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 15 hours ago

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा बाजार में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बन गई है. अतिक्रमण के कारण बाजार एक संकरी गली में तब्दील हो गई है. जिसमें आम लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. अल्मोड़ा नगर निगम की टीम ने अल्मोड़ा बाजार में गंदगी करने वालों और अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी है. टीम ने छापेमारी कर 8 दुकानदारों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की है.

अल्मोड़ा नगर निगम की टीम ने मुख्य लाला बाजार सहित कारखाना बाजार, लोहे का शेर, चौक बाजार में औचक छापेमारी की. इस दौरान बाजार में गन्दगी फैलाने वालों,अतिक्रमण करने वालों सहित प्रतिबंधित सिगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. नगर निगम अल्मोड़ा के सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह भंडारी ने बताया छापेमारी के दौरान बाजार में दुकानों के आगे गंदगी करने वाले 5 दुकानदारों का चालान कर उन्हें सख्त हिदायत दी गई है. वहीं तीन दुकानें ऐसी मिली जिन्होंने अपनी दुकानों को आगे बड़ा बाजार में अतिक्रमण किया हुआ था. अतिक्रमण को हटा लेने के निर्देश देते हुए चालानी कार्रवाई में 8 दुकानदारों से कुल 1400 रुपए नगद जुर्माना वसूला.

उन्होंने नगर के सभी दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों में कूड़ादान रखने कूड़ा बाजार में न फेंकने, दुकानों के डस्टबिन में जमा होने वाले कूड़े को नगर निगम के पर्यावरण मित्रों को देने की अपील की है. नगर निगम के कूड़ा वाहन सुबह और सायं के समय बाजार में आते हैं. उस समय प्रतिष्ठानों के कूड़े को उसमें डालें. वहीं किसी भी हाल में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की हिदायत दी गई. निगम की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि इन नियमों का पालन न करने पर नियमानुसार निगम द्रारा कार्यवाही की जायेगी. छापेमारी टीम में मुख्य सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, कर निरीक्षक धीरज काण्डपाल, मनोज मिश्रा व अशोक बिष्ट शामिल रहे.

पढे़ं-रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

ABOUT THE AUTHOR

...view details