अल्मोड़ा: अल्मोड़ा बाजार में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बन गई है. अतिक्रमण के कारण बाजार एक संकरी गली में तब्दील हो गई है. जिसमें आम लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. अल्मोड़ा नगर निगम की टीम ने अल्मोड़ा बाजार में गंदगी करने वालों और अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी है. टीम ने छापेमारी कर 8 दुकानदारों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की है.
अल्मोड़ा नगर निगम की टीम ने मुख्य लाला बाजार सहित कारखाना बाजार, लोहे का शेर, चौक बाजार में औचक छापेमारी की. इस दौरान बाजार में गन्दगी फैलाने वालों,अतिक्रमण करने वालों सहित प्रतिबंधित सिगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. नगर निगम अल्मोड़ा के सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह भंडारी ने बताया छापेमारी के दौरान बाजार में दुकानों के आगे गंदगी करने वाले 5 दुकानदारों का चालान कर उन्हें सख्त हिदायत दी गई है. वहीं तीन दुकानें ऐसी मिली जिन्होंने अपनी दुकानों को आगे बड़ा बाजार में अतिक्रमण किया हुआ था. अतिक्रमण को हटा लेने के निर्देश देते हुए चालानी कार्रवाई में 8 दुकानदारों से कुल 1400 रुपए नगद जुर्माना वसूला.