हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में मेयर चुनाव को लेकर दावेदार हुए एक्टिव, आला नेताओं के दर पर लगा रहे हाजिरी - MUNICIPAL CORPORATION ELECTION 2025

हिसार में मेयर चुनाव 2025 को लेकर टिकट दावेदार एक्टिव हो चुके हैं. इस बीच आला नेताओं के दर पर दावेदार हाजिरी लगा रहे हैं.

Hisar Municipal Corporation
हिसार नगर निगम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 7, 2025, 10:29 AM IST

Updated : Feb 8, 2025, 3:12 PM IST

हिसार:नगर निगम चुनावों की घोषणा होते ही मेयर और पार्षदो के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी सक्रिय हो गए हैं. सभी ने अपनी गतिविधियां शुरू कर दी है. टिकट के दावेदार लगातार पार्टी के आकाओं के पास हाजरी लगा रहे हैं. जैसे विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर हुई. ठीक वैसे ही ऐसा ही माना जा रहा है कि इस बार निकाय चुनावो में भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर हो सकती है.

दोनों प्रमुख दल प्रत्याशियों की तलाश में:भाजपा सिंबल पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस पार्टी मेयर का चुनाव काग्रेस पार्टी के सिंबल पर लड़ने की तैयारी में है. पाटियों ने भी भीतर ही भीतर सही प्रत्याशियों की तलाश शुरु कर दी है. निकाय चुनावों को लेकर बीजेपी समर्थक जिंदल हाउस पर भी निगाहें टिकी हुई है. पिछले चुनावों में भाजपा ने मेयर पद के तौर से जीत हासिल की थी. गौतम सरदाना हिसार के मेयर चुने गए थे. इससे पहले विधायक सावित्री जिंदल की नजदीकी शकुंतला राजलीवाला मेयर चुनी गई थी.

हिसार में भाजपा मेयर पद के दावेदार:बात अगर हिसार की करें तो यहां बीजेपी से कई दावेदारों के चेहरे सामने आ रहे हैं. ऐसे में अनिल सैनी मानी, प्रवीन पोटली, रामचंद्र गुप्ता, शकुंतला, पवन खारिया, राजेश धमीजा, डा. रमेश आर्य सेवानिवृत प्राचार्य राजकीय महिला कालेज हिसार प्रमुख हैं. इनके अलावा सुभाष मल्होत्रा, संजीव रेवडी, रतन सैनी, रेखा सैनी, भीम महाजन, डॉ वैभव बिदानी बीजेपी के वरिष्ठ नेता, प्रवीन जैन बीजेपी और संघ के पुराने कार्यकर्ता हैं, सुरेंद्र लाहोरिया जो लाहोरिया परिवार की शहर में तगडी पकड़ है. ये भी दावेदारों की श्रेणी में आते हैं.

हिसार में कांग्रेस के दावेदार: रामनिवास राडा ये हिसार के विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. कृष्ण सिंगला टीटू पूर्व चेयर नगर पालिका हिसार रह चुके हैं. रेखा ऐरन, बीर सिंह ख्यालिया, छतरपाल सोनी, अरविंद शर्मा, रवि भुटानी ये हिसार से सभी कांग्रेस पार्टी के दावेदार हैं.

नेशनल पार्टी से टिकट के दावेदार: हिसार के जितेंद्र श्योराण और अमित ग्रोवर नेशनल पार्टी से टिकट के दावेदार हैं. जितेंद्र श्योराण हिसार में सामाजिक संगठन बनाकर कई सालों से काम रहे हैं. अमित ग्रोवर पार्षद हैं. ये हाल ही में हिसार में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. ये पंजाबी बिरादरी संबंध रखते हैं. हिसार के जाने-माने समाज सेवी डॉ रमेश पूनिया भी चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. उन्होने इच्छा जताई है कि वे हिसार मेयर पद का चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस की निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां: प्रदेस कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने नगर निगम चुनाव के मद्देनजर शीशपाल केहरवाल को डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज और धर्मवीर कोलेखा को सब इंचार्ज बनाया है. जोन कोऑर्डिनेटर के तौर पर पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, अशीष गोदारा, योगेंद्र योगी, हांसी से तेलूराम जांगडा, सुरेश पंघाल, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी,दलबाग ढांडा, किरण मलिक, संजीव भोजराज, वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल, संतोष जून नियुक्त किया गए हैं.

हिसार में कांग्रेस ने ली बैठक (ETV Bharat)

हिसार में कांग्रेस ने ली बैठक: हिसार में निकाय चुनाव को लेकर प्रभारी शीशपाल केहरवाला और सह प्रभारी धर्मवीर कोलेखा ने हिसार कांग्रेस भवन में बैठक ली. बैठक में मेयर का चुनाव लड़ने वाले आवेदनकर्ता सहित अन्य लोगों ने बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान सक्रियता से चुनाव लड़ने और एकता से चुनाव लड़ने पर चर्चा की गई. बैठक में निकाय चुनाव मजबूती से लड़ने पर चर्चा की गई. बजरंग दास गर्ग, विधायक चंद्र प्रकाश विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, अरविंद शर्मा, दलजीत पंघाल ने कहा कि जिसे भी टिकट मिले, वो मन से पार्टी का साथ दें. पहले 20 वार्ड के बीस मजबूत लोगों को तलाशना होगा. अगर हमारे बीस लोग मजबूत होंगे, तो मेयर का चुनाव आसानी से जीत जाएंगे. वहीं, धर्मवीर ने कहा कि पूर्व सीएम दीपेंद्र हुड्डा, सांसद कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला को सभी वरिष्ठ नेताओं को एक होकर एक मंच चुनाव प्रचार करना होगा, तभी चुनाव जीता जा सकता है.

भाजपा ने की तैयारियां:बीजेपी ने हिसार बीजेपी कार्यालय में नगर निगम चुनावों को लेकर पहले ही बैठक शुरू कर दी थी. बीजेपी के मंत्री, पदाधिकारी बैठक लेते रहे हैं. बीजेपी ने प्रदेश भर में मेंबरशिप अभियान भी चलाया था. बीजेपी ने बूथ स्तर पर एक्टिव कार्यकर्ताओं को प्रचार के लिए लगा दिया है. हरियाणा में बीजेपी की सरकार है. ज्यादातर लोग बीजेपी की टिकट मांग रहे हैं. बीजेपी की तरफ से इच्छुक उम्मीदवारों के जिला स्तर पर कार्यालय में साक्षात्कार होगा. सूत्रों के अनुसार भाजपा पर्यवेक्षक 6-7 फरवरी को इच्छुक उम्मीदवारों का बायोडाटा लेंगे. 6-7 फरवरी को हिसार जिला कार्यालय पर नाम लिए जाएंगे. साथ ही 8 फरवरी को पैनल बनाकर मुख्यालय भेजे जाएंगे. भाजपा की और से मेयर चुनाव को लेकर सर्वे किया जा रहा है.

सीएम सैनी ने ली बैठक:हाल ही में चंडीगड में सीएम नायाब सैनी ने हिसार के वरिष्ठ नेताओं की बैठक ली है. इस बैठक में बरवाला के विधायक और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भयाना, नलवा के विधायक रणधीर पनिहार, पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई, पूर्व मंत्री अनूप धानक जिला प्रधान अशोक सैनी, अनिल मानी आशीष जोशी शामिल थे. बैठक में प्रदेश महासचिव सुरेंद्र पूनिया ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर हमारी पार्टी पूरी तरह तैयार है. हम जीत हासिल करेंगे. संगठन की ओर से जल्द ही मेयर के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा. जनता की सहमति और पैनल में नामों पर आए लिस्ट को लेकर पार्टी पदाधिकारी और हाईकमान फैसले लेंगे.

जेजेपी और इनेलो की ओर से कोई ऐलान नहीं:इनेलो की ओर से निकाय चुनाव को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. वैसे विधान सभा चुनाव में इनेलो के दो विधायक बने थे. हिसार इनेलो प्रवक्ता रमेश चुघ ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर इनेलो हाईकमान चौधरी अभय सिंह चौटाला चंडीगढ़ में बैठक करके फैसला लेंगे. बीजेपी के हिसार जिले के प्रधान अमित बूरा के अनुसार नगर निगम पालिका के चुनाव को लेकर उनकी जेजेपी पार्टी का कोई फैसला नहीं आया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय होगा. सभी पदाधिकारियों के मंथन के बाद निकाय चुनाव को लेकर फैसला होगा.

हिसार में 3 विधानसभा लगती है: हिसार में तीन विधानसभा लगती है, जिसमें नलवा, हिसार, बरवाला शामिल है. इनमें पंजाबी वैश्य, सैनी, अनूसूचित जाति के समाज के लोग दावेदार है. मेयर के लिए हिसार की सीट सामान्य वर्ग में रखी गई है. इसके लिए किसी भी जाति से सबंध रखने वाले महिला और पुरुष मेयर का चुना लड़ सकते हैं.

हिसार की जानकारी:

हिसार की कुल जनसंख्या 366397
कुल वार्ड 20
कुल मतदाता 268302
महिला 127492
पुरुष 140807
वर्ष 2013 में हुआ मतदान 67.1/ प्रतिशत
वर्ष 2018 मे हुआ मतदान 62.1/ प्रतिशत
सबसे ज्यादा मतदाता वार्ड एक-17111
सबसे कम मतदाता वार्ड छह-10438

हिसार में आरक्षित वार्डों की लिस्ट:

वर्ग संख्या
एससी 16, 18
एससी महिला 9
बीसीए 20
बीसीए महिला 3
बीसी बी-महिला 15
सामान्य महिला वर्ग 1, 6, 10, 14
सामान्य वार्ड 2, 4, 5, 7, 8, 11, 12, 13, 17, 19

लोगों ने प्रचार अभियान शुरू किया: हिसार में इस समय 20 वार्ड है, जिसमें नामांकन ग्यारह फरवरी से शुरु हो जाएगी. दो मार्च को निकाय चुनाव होने जा रहा है. साथ ही चुनाव की गतिविधियां शुरु हो गई है. कुछ लोगों ने अभी से घरों में डोर टू डोर जाना शुरू कर दिया है. चुनावों की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई है. निगम कार्यालय में प्रधान मंत्री सीएम और मंत्रियों की फोटो ढंक दिया गया है. सरकारी होर्डिंग और पोस्टर हटाए गए हैं. विकास कार्यों के टैंडर आवंटित नहीं किए जाएंगे. न ही कोई भी मंत्री घोषणा कर सकेंगे.

वर्ष 2018 के चुनाव में सात पार्षद बीजेपी के बने थे:साल 2018 में नगर निगम के चुनाव में बीजेपी से सात पार्षद बने थे. इनमें कविता केडिया, ज्योति महाजन, अनिल मानी, भूप सिंह रोहिल्ला, प्रीतम सैनी, महेंद्र जुनेजा, जयवीर गुर्जर ने जीत हासिल की थी. इस समय वार्ड में कैटेगरी बदल गई है, जिसमें अपने वार्ड भी बदलने पड़ सकते हैं. पूर्व पार्षद विनोद ढांडा ने पार्टी को छोड़ दिया था. पुराने पार्षद भी चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए जयश्री ठाकुर को बनाया गया ऑब्जर्वर, कांग्रेस पार्षद गुरबख्श रावत ने कांग्रेस को दिया झटका

Last Updated : Feb 8, 2025, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details