मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में एक युवक से साइबर ठगी की गई. शातिर ने दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच का सीआईडी आफिसर बनकर युवक को सेक्सटॉर्शन का शिकारबनाया. पीड़ित युवक रेलकर्मी का काम करता है. उससे कुल 22 लाख रुपए की ठगी की गई है.
कई किश्तों में दिए 22 लाख: मिली जानकारी के अनुसार, शातिर ने पीड़ित रेलकर्मी से लड़की के साथ सोशल साइट से वीडियो फोटो हटवाने के नाम पर कई किश्तों में 22 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिया. वहीं, युवक ने अंत में परेशान होकर पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
"मामला सेक्सटॉरेशन का है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. सामाजिकता के कारण पीड़ित का नाम उजागर नहीं किया जा रहा है. साथ ही आप लोगों से भी अपील है कि इस तरह के फेक वीडियो कॉल से बचें और अगर ऐसा हो तो पुलिस को इनफॉर्मेशन दें. आप लोग कभी भी ब्लैकमेल करने वाले को कोई पैसा ना दें." - प्रभात रंजन, साइबर थाना, मुंगेर
रेलकर्मी का काम करता है पीड़ित:बताया जा रहा कि दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच का सीआईडी आफिसर बनकर लौहनगरी जमालपुर के एक रेलकर्मी से 22 लाख रुपए की ठगी की गई. घटना के बाद पीड़ित रेलकर्मी ने मुंगेर साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. वहीं साइबर थाना में आवेदन देकर रेलकर्मी नें बताया कि उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया था. कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का सीआईडी आफिसर बताया और कहा कि दिल्ली में एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है.
लगातार कर रहा था पैसों की डिमांड: लड़की की आत्महत्या में आपकी संलिप्तता सामने आ रही है. इस केस से नाम हटाने के लिए आपको खर्च करना पड़ेगा. इसके बाद सीआईडी आफिसर कई किश्तों में 22 लाख रुपए उसके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कराता रहा. बाद में सीआईडी आफिसर द्वारा लगातार पैसों की डिमांड से आजीज होकर पीड़ित वायक्ति ने साइबर थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़े- Bihar Sextortion Case : सेक्सटॉर्शन गिरोह के झांसे में फंसे पूर्व मंत्री, अश्लील वीडियो बनाकर की 2 लाख की डिमांड