ETV Bharat / international

इजराइली सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे का ऐलान, 7 अक्टूबर का हमला रोकने में IDF की विफलता की जिम्मेदारी ली - ISRAEL ARMY CHIEF RESIGNATION

आईडीएफ के प्रमुख हर्जी हलेवी ने रक्षा मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि वह 6 मार्च को कार्यमुक्त होना चाहते हैं.

IDF chief Halevi announce resignations cites responsibility for failure of October 7 attack
आईडीएफ के प्रमुख हर्जी हलेवी (File Photo - AFP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 21, 2025, 7:40 PM IST

तेल अवीव: इजराइली सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने मंगलवार को इस्तीफा का ऐलान किया. इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ हलेवी ने रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज को लिखे पत्र में कहा है कि वह 6 मार्च को अपने पद से कार्यमुक्त होना चाहते हैं.

हलेवी ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिण इजराइल पर हमास के हमले को रोकने में आईडीएफ की विफलता की जिम्मेदारी भी ली. उन्होंने कहा कि वह 7 अक्टूबर को आईडीएफ की विफलता के लिए अपनी जिम्मेदारी को स्वीकार करने के बाद सेना छोड़ रहे हैं.

उन्होंने यह निर्णय ऐसे समय में लिया है, जब इजराइल बंधकों को रिहा करने के लिए हमास के साथ युद्ध विराम समझौते को लागू करने की प्रक्रिया में है.

हलेवी ने कहा कि 6 मार्च तक वह 7 अक्टूबर के हमास हमले की जांच पूरी कर लेंगे और आईडीएफ को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेंगे. उन्होंने कहा, "मैं अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करने की जिम्मेदारी पूरी तरह से आईडीएफ को सौंप रहा हूं."

गौरतलब है कि गाजा में इजराइल और हमास के बीच 19 जनवरी से युद्ध विराम लागू हुआ. युद्ध विराम समझौते के तहत हमास ने उसी दिन तीन इजराइली बंधकों को रिहा किया था. वहीं इसके बदले इजराइल की तरफ से 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया था.

यह भी पढ़ें- तीन इजरायली सैनिकों के शव के बदले 450 फिलिस्तीनी कैदियों की हुई थी रिहाई, दोनों देशों के बीच अदला-बदली का इतिहास

तेल अवीव: इजराइली सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने मंगलवार को इस्तीफा का ऐलान किया. इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ हलेवी ने रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज को लिखे पत्र में कहा है कि वह 6 मार्च को अपने पद से कार्यमुक्त होना चाहते हैं.

हलेवी ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिण इजराइल पर हमास के हमले को रोकने में आईडीएफ की विफलता की जिम्मेदारी भी ली. उन्होंने कहा कि वह 7 अक्टूबर को आईडीएफ की विफलता के लिए अपनी जिम्मेदारी को स्वीकार करने के बाद सेना छोड़ रहे हैं.

उन्होंने यह निर्णय ऐसे समय में लिया है, जब इजराइल बंधकों को रिहा करने के लिए हमास के साथ युद्ध विराम समझौते को लागू करने की प्रक्रिया में है.

हलेवी ने कहा कि 6 मार्च तक वह 7 अक्टूबर के हमास हमले की जांच पूरी कर लेंगे और आईडीएफ को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेंगे. उन्होंने कहा, "मैं अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करने की जिम्मेदारी पूरी तरह से आईडीएफ को सौंप रहा हूं."

गौरतलब है कि गाजा में इजराइल और हमास के बीच 19 जनवरी से युद्ध विराम लागू हुआ. युद्ध विराम समझौते के तहत हमास ने उसी दिन तीन इजराइली बंधकों को रिहा किया था. वहीं इसके बदले इजराइल की तरफ से 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया था.

यह भी पढ़ें- तीन इजरायली सैनिकों के शव के बदले 450 फिलिस्तीनी कैदियों की हुई थी रिहाई, दोनों देशों के बीच अदला-बदली का इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.