लखीसराय : बिहार के लखीसराय में दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया है. चलती ट्रेन में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की शिनाख्त धर्मेन्द्र शाह के रूप में हुई है. आरपीएफ के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
चलती ट्रेन में शख्स की गोली मारकर हत्या : जानकारी के अनुसार, हावड़ा-गया एक्सप्रेस धर्मेन्द्र शाह जमालपुर जा रहा था. क्यूल से शाम 4 बजकर 44 मिनट पर ट्रेन खुली, लगभग एक किलोमीटर आगे पहुंची ही थी कि पांच की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने धर्मेन्द्र शाह के सिर में गोली मार दी. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
सूचना मिलते ही एक्शन में आयी पुलिस : चलती ट्रेन में हुई इस वारदात के बाद मौजूद अन्य यात्री सहम गए. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और आपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
''धर्मेन्द्र शाह नामक युवक की ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वह जमालपुर जा रहा था. अभी तक के प्राथमिक जांच में जमीन विवाद का मामला पता चल रहा है. हालांकि हर एंगल की जांच हो रही है.''- अरविंद कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर, क्यूल
पुस्तैनी जमीन की बिक्री से जुड़ा मामला : बताया जाता है कि मृतक धर्मेन्द्र शाह पशुपालक था. उसके पास से जमीन के कई कागजात बरामद हुए हैं. 40 वर्षीय धर्मेन्द्र लखीसराय के तेतरहट थाना के महसोना का रहने वाला था. पुस्तैनी जमीन की बिक्री से जुड़ा यह मामला बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :-
लखीसराय में स्कूल जा रहे शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली, पूर्व मुखिया का पति है मृतक
लखीसराय में बहियार पर गये बुजुर्ग किसान की गला घोटकर हत्या, पुलिस कर रही जांच
Lakhisarai Crime News: 5 हजार रुपए के लिए बेटे ने की मां की हत्या, रॉड से पीट पीटकर मार डाला