ETV Bharat / state

फणीश्वर नाथ रेणु की बहन मानू दीदी की सीएम से मिलने की चाहत, कल नीतीश अररिया जाएंगे - PHANISHWAR NATH RENU

साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु की छोटी बहन मनोरमा उर्फ मानू दीदी मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जतायी. नीतीश कुमार 22 जनवरी को अररिया आ रहे हैं.

साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु की छोटी बहन
साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु की छोटी बहन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2025, 7:14 PM IST

अररिया: हिन्दी साहित्य में आंचलिक विधा को जन्म देने वाले फणीश्वर नाथ रेणु की छोटी बहन मनोरमा उर्फ मानू दीदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की इच्छा जतायीं हैं. दरअसल, कल 22 जनवरी को बिहार के मुखिया नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत अररिया आ रहे हैं. जहां वह रानीगंज प्रखंड के हांसा और कुर्साकाटा प्रखंड के एतिहासिक सुन्दरनाथ धाम आएंगे.

मानू दीदी की सीएम से मिलने की चाहत: बताया जाता है कि सीएम नीतीश कुमार का रेणु प्रेम किसी से छुपा नहीं है. रेणु के परिजनों ने बताया कि विभिन्न यात्राओं व निजी रूप से वे पांच बार रेणु के घर आ चुके हैं. फिलहाल रेणु की छोटी बहन नीतीश कुमार को रेणु गांव आने का आग्रह किया है.

फणीश्वरनाथ रेणु की छोटी बहन मनोरमा उर्फ मानू दीदी (ETV Bharat)

ठेस कहानी की जीवित पात्र हैं मानू दीदी: वर्तमान समय में बहुत कुछ बदल चुका है और एक-एक कर रेणु के कहानियों के किरदार दुनियां को अलविदा कर चुके हैं. मानू दीदी एक मात्र रेणु की छोटी बहन व ठेस कहानी की जीवित पात्र हैं. वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहीं हैं. मानू दीदी की दिली इच्छा है कि उनकी मुलाकात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हो. वे उन्हें अपना आशीर्वाद देना चाहतीं हैं. मानू दीदी इन दिनों अपने नईहर रेणु के गांव औराही हिंगना आयी हुईं हैं.

अररिया में जीविका दीदी से मिलेंगे सीएम: गौरतलब है कि रेणु की मशहुर कहानी ‘ठेस की एक मात्र जीवित पात्र 85 वर्षीय मानू दीदी की चाहत है कि सीएम उनसे मिले और वे उन्हें अपना भरपुर आशीर्वाद दे सकें. रेणु से जुड़ी अनछुए पहलुओं से उन्हें अवगत करा सके. भाई-बहन के बीच के संवाद व संस्मरण उन्हें सुना सकें. मानू दीदी ने बताया की सीएम नीतीश कुमार अररिया आ रहे है और वह जीविका दीदी से भी मिलेंगे. हम भी दीदी है न हमसे मिल लीजिये.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX (ETV Bharat)

"सीएम नीतीश कुमार का रेणु प्रेम किसी से छुपा नहीं है, यह जगजाहिर भी है. सीएम नीतीश कुमार विभिन्न यात्राओं व निजी रूप से पांच बार रेणु के घर आ चुके हैं. रेणु से जुड़ी अनछुए पहलुओं से उन्हें अवगत करा सके. भाई-बहन के बीच के संवाद व संस्मरण उन्हें सुना सकें." -मनोरमा उर्फ मानू दीदी, फणीश्वरनाथ रेणु की छोटी बहन

ये भी पढ़ें

फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती, डीएम ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा-'रेणु की लेखनी को जीवन में उतारने की जरूरत'

पूर्णिया में धूमधाम से मनायी गई फणीश्वरनाथ रेणु की 101वीं जयंती

अररिया: हिन्दी साहित्य में आंचलिक विधा को जन्म देने वाले फणीश्वर नाथ रेणु की छोटी बहन मनोरमा उर्फ मानू दीदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की इच्छा जतायीं हैं. दरअसल, कल 22 जनवरी को बिहार के मुखिया नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत अररिया आ रहे हैं. जहां वह रानीगंज प्रखंड के हांसा और कुर्साकाटा प्रखंड के एतिहासिक सुन्दरनाथ धाम आएंगे.

मानू दीदी की सीएम से मिलने की चाहत: बताया जाता है कि सीएम नीतीश कुमार का रेणु प्रेम किसी से छुपा नहीं है. रेणु के परिजनों ने बताया कि विभिन्न यात्राओं व निजी रूप से वे पांच बार रेणु के घर आ चुके हैं. फिलहाल रेणु की छोटी बहन नीतीश कुमार को रेणु गांव आने का आग्रह किया है.

फणीश्वरनाथ रेणु की छोटी बहन मनोरमा उर्फ मानू दीदी (ETV Bharat)

ठेस कहानी की जीवित पात्र हैं मानू दीदी: वर्तमान समय में बहुत कुछ बदल चुका है और एक-एक कर रेणु के कहानियों के किरदार दुनियां को अलविदा कर चुके हैं. मानू दीदी एक मात्र रेणु की छोटी बहन व ठेस कहानी की जीवित पात्र हैं. वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहीं हैं. मानू दीदी की दिली इच्छा है कि उनकी मुलाकात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हो. वे उन्हें अपना आशीर्वाद देना चाहतीं हैं. मानू दीदी इन दिनों अपने नईहर रेणु के गांव औराही हिंगना आयी हुईं हैं.

अररिया में जीविका दीदी से मिलेंगे सीएम: गौरतलब है कि रेणु की मशहुर कहानी ‘ठेस की एक मात्र जीवित पात्र 85 वर्षीय मानू दीदी की चाहत है कि सीएम उनसे मिले और वे उन्हें अपना भरपुर आशीर्वाद दे सकें. रेणु से जुड़ी अनछुए पहलुओं से उन्हें अवगत करा सके. भाई-बहन के बीच के संवाद व संस्मरण उन्हें सुना सकें. मानू दीदी ने बताया की सीएम नीतीश कुमार अररिया आ रहे है और वह जीविका दीदी से भी मिलेंगे. हम भी दीदी है न हमसे मिल लीजिये.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX (ETV Bharat)

"सीएम नीतीश कुमार का रेणु प्रेम किसी से छुपा नहीं है, यह जगजाहिर भी है. सीएम नीतीश कुमार विभिन्न यात्राओं व निजी रूप से पांच बार रेणु के घर आ चुके हैं. रेणु से जुड़ी अनछुए पहलुओं से उन्हें अवगत करा सके. भाई-बहन के बीच के संवाद व संस्मरण उन्हें सुना सकें." -मनोरमा उर्फ मानू दीदी, फणीश्वरनाथ रेणु की छोटी बहन

ये भी पढ़ें

फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती, डीएम ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा-'रेणु की लेखनी को जीवन में उतारने की जरूरत'

पूर्णिया में धूमधाम से मनायी गई फणीश्वरनाथ रेणु की 101वीं जयंती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.