मुंगेरःबिहार के मुंगेरजिले के धरहरा थाना इलाके के धरहरा दक्षिण पंचायत के सरपंच सह सरपंच संघ के अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ काली चरण के 22 वर्षीय पुत्र का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी के मुताबिक सरपंच का पुत्र इंद्रजीत प्रताप पिछले दो दिनों से लापता था. घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
21 जुलाई से लापता था इंद्रजीतः बताया जाता है इंद्रजीत प्रताप वर्मन उर्फ बुधी 21 जुलाई से लापता था.परिजनों ने लापता युवक की काफी खोजबीन की. अपने सगे संबंधियों सहित उसके दोस्तों के यहां भी खोजबीन की, लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो 22 जुलाई को सरपंच राकेश रंजन उर्फ काली चरण ने अपने पुत्र के लापता होने की लिखित शिकायत धरहरा थाना में दर्ज करायी.
मजदूरों ने देखा शवःइधर 23 जुलाई को पहाड़ किनारे मजदूरों ने युवक का शव देखा तो आसपास के लोगों को इसकी खबर दी. शव मिलने की बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. इसके बाद सरंपच अपने परिवार के लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की.